अनोखे अंदाज में कर रहा था प्यार का इजहार, किसे पता था मातम में बदल जाएगा यह तरीका
Advertisement
trendingNow11000996

अनोखे अंदाज में कर रहा था प्यार का इजहार, किसे पता था मातम में बदल जाएगा यह तरीका

शादी का प्रपोजल एक शख्स के लिए जानलेवा साबित हुआ. कनाडा निवासी ये शख्स प्रपोजल वाला बैनर विमान पर लटकाकर हवा में उड़ान भर रहा था, तभी अचानक विमान में खराबी आ गई और वो नीचे गिर गया. इस हादसे में एक की मौत हुई है जबकि दूसरा घायल है.

फोटो: इंडिपेंडेंट

टोरंटो: प्यार के इजहार से लेकर शादी के प्रपोजल तक (Marriage Proposal), लोग कुछ अलग करना चाहते हैं ताकि इस खूबसूरत लम्हे को यादगार बनाया जा सके. कनाडा (Canada) में रहने वाले एक शख्स ने भी कुछ ऐसा ही करने का प्रयास किया, लेकिन उसकी ये कोशिश जानलेवा साबित हुई. दरअसल, शख्स ने शादी के प्रपोजल वाला बैनर विमान में लटकाकर उड़ान भरी, मगर विमान बीच में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस बैनर पर 'विल यू मैरी मी' लिखा हुआ था. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है.

  1. कनाडा के मांट्रियल शहर में हुआ हादसा
  2. उड़ान के कुछ ही देर में नीचे गिरा प्लेन
  3. एक की मौत, पायलट बुरी तरह घायल

अचानक Engine में आई खराबी

‘इंडिपेंडेंट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना कनाडा (Canada) के मांट्रियल शहर की है. कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने बताया कि विमान एक बैनर लेकर उड़ रहा था. विमान जब हवा में था तभी उसके इंजन में खराबी आ गई. जिसके बाद वो अचानक से जमीन पर आ गिरा और आग की लपटों में घिर गया. विमान ज्यादा बड़ा नहीं था, इसलिए जानमाल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन एक यात्री की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें -एक गलती और लोगों के खातों में पहुंच गई 650 करोड़ की Cryptocurrency, जानें फिर क्या हुआ?

धमाके के साथ नीचे गिरा Plane

जब विमान गिर रहा था तो बहुत तेजी से आवाज आ रही थी. लोग आवाज सुनकर डर गए और जैसे ही विमान जमीन पर गिरा एक जोरदार धमाका हुआ. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि पायलट बुरी तरह घायल हो गया है. विमान एक बैनर लेकर उड़ान भर रहा था. बैनर विमान के बाहर लहरा रहा था, जिस पर लिखा हुआ था, ‘'विल यू मैरी मी'.

विज्ञापन एजेंसी का मालिक है Pilot

रिपोर्ट में बताया गया है कि पायलट की पहचान एक विज्ञापन एजेंसी के मालिक के रूप में की गई है. दुर्घटना के कारणों का पता करने के लिए दो जांचकर्ताओं को घटनास्थल पर भेजा गया है. बताया गया कि विमान में दो लोग ही सवार थे, जिनमें से एक की तो मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज अस्पताल में चल रहा है. यह हादसा बीते शनिवार को हुआ था. 

 

Trending news