इस देश में आया 7.5 तीव्रता का भूकंप, तेज झटकोंं से सुनामी की चेतावनी
Advertisement
trendingNow1700588

इस देश में आया 7.5 तीव्रता का भूकंप, तेज झटकोंं से सुनामी की चेतावनी

 मैक्सिको के कई दक्षिणी और मध्य भागों में भूकंप (earthquake in Mexico) के तेज झटके महसूस किए गए. अधिकारियों का कहना है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.5 थी.

7.5 तीव्रता वाले भूकंप के बाद मैक्सिको में सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है

मेक्सिको सिटी: मैक्सिको के कई दक्षिणी और मध्य भागों में भूकंप (earthquake in Mexico) के तेज झटके महसूस किए गए. अधिकारियों का कहना है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.5 थी.

  1. मैक्सिको में तेज भूकंप के झटके
  2. डर के मारे घरों से निकले लोग
  3. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई

ट्विटर पर सिन्हुआ ने मुताबिक भूकंप सुबह 10.29 बजे आया और भूकंप का केंद्र ला क्रुसेसीटा से 23 किमी दक्षिण में स्थित दक्षिणी ओक्साका राज्य का एक गांव था. ANI ने ट्विटर पर जानकारी दी कि अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 7.4 थी. 

दक्षिणी मेक्सिको में शक्तिशाली भूकंप आने से कम से कम पांच लोगों की जान चली गई और कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. घबराकर हजारों लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए.

मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर ने कहा कि ओक्साका के हुआतुलको में इमारत ढहने से एक व्यक्ति की जान चली गई और एक अन्य घायल हुआ है. उन्होंने कहा कि 7.4 की तीव्रता वाले भूकम्प से खिड़कियां टूटने और दीवारें ढहनें जैसे कई नुकसान होने की खबर है. 

ओक्साका के गवर्नर एलजांद्रो मुरात ने बताया कि सैन जुआन ओज़ोलोटेपेक के एक पहाड़ी गांव में घर ढहने से एक अन्य व्यक्ति की जान गई. वहीं एक और व्यक्ति की मौत हुई है लेकिन उसकी मौत का कारण पता नहीं चल पाया. 

संघीय नागरिक सुरक्षा प्राधिकरण ने सरकारी तेल कम्पनी ‘पेमेक्स’ में काम करने वाले एक कर्मचारी की ऊंचाई से गिरने और सैन अगस्टिन अमातेंगो के ओक्साका गांव में दीवार ढहने से एक व्यक्ति की मौत की जानकारी दी. 

वहीं ‘पेमेक्स’ ने कहा कि प्रशांत तट शहर सलीना क्रूज पर उसकी रिफाइनरी में भूकम्प की वजह से आग लग गई, जिसमें एक कर्मचारी घायल हो गया. आग पर काबू पा लिया गया है. 

भूकम्प से गिरजाघरों, पुल और राजमार्गों को भी काफी नुकसान हुआ है. राष्ट्रपति ओब्रादोर ने कहा कि भूकम्प के बड़े झटके के बाद 140 से अधिक झटके भी महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता कम थी. 

राहत कार्य के लिए कई हेलीकॉप्टर वहां पहुंचे और पुलिस के सायरन भी लगातार शहर में सुनाई दे रहे हैं. ‘अमेरिकी जियोलॉजिक सर्वे’ के अनुसार मेक्सिको के दक्षिणी प्रशांत तट पर सुबह करीब 10 बजकर 29 मिनट पर 26 किलोमीटर की गहराई पर भूकम्प आया. (इनपुट:भाषा)
 

 

Trending news