Royal Couple: प्रिंसेस डायना के Wedding Cake के एक टुकड़े की कीमत इतनी कि आ जाएंगे हजारों केक, जानिए वजह
Advertisement
trendingNow1963934

Royal Couple: प्रिंसेस डायना के Wedding Cake के एक टुकड़े की कीमत इतनी कि आ जाएंगे हजारों केक, जानिए वजह

प्रिंस चार्ल्‍स और प्रिंसेस डायना (Prince Charles-Princess Diana) की 40 साल पहले हुई शादी के केक के एक टुकड़े (Slice Of Cake) की कीमत 1.89 लाख रुपये लगी है. इस केक को क्‍वीन मदर के स्‍टॉफ की एक सदस्‍य ने संरक्षित करके रखा था.

प्रिंस चार्ल्‍स और प्रिंसेस डायना (फाइल फोटो)

लंदन: प्रिंसेस डायना (Princess Diana) को इस दुनिया से अलविदा हुए कई साल बीत गए हैं, लेकिन वो, उनकी शादी और उनकी जिंदगी हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. एक बार फिर उनकी शादी (Wedding) से जुड़ी एक चीज चर्चा में है और इसकी वजह है उसकी कीमत. हाल ही में उनकी शादी के केक का एक टुकड़ा (Wedding Cake Slice) नीलाम हुआ है और उसकी इतनी बड़ी कीमत लगी है कि उतनी कीमत में हजारों केक आ जाएंगे. संरक्षित करके रखे गए केक के इस एक स्‍लाइस को हाल ही में नीलाम किया गया है. 

  1. प्रिंस चार्ल्‍स-प्रिंसेस डायना का वेडिंग केक 
  2. केक के एक टुकड़े की लगी 1.89 लाख कीमत 
  3. नीलामी में बिका केक का यह स्‍लाइस  

1.89 लाख में बिका केक का एक टुकड़ा 

प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेस डायना (Prince Charles-Princess Diana) की फेयरी टेल वेडिंग को 40 साल हो चुके हैं. वहीं अब उनकी शादी के केक का एक टुकड़ा नीलामी में 1,850 पाउंड (2,565 डॉलर यानी कि 1.89 लाख रुपये) में बेचा गया है. केक का यह टुकड़ा शादी के उन 23 आधिकारिक केक में से एक का है, जो इस शाही जोड़े की शादी में सर्व किए गए थे. 

इतना कुछ खास है इस केक में 

केक का यह टुकड़ा कई मायनों में खास है. ब्रिटिश रॉयल कपल के इस वेडिंग केक की आइसिंग और मार्जिपन बेस के टुकड़े में 'कोट ऑफ आर्म्स' को सोने-चांदी और लाल, नीले रंग से सजाया गया है. केक का यह टुकड़ा क्‍वीन मदर के स्टाफ की एक सदस्य मोया स्मिथ को दिया गया था, जिन्होंने इसे एक सख्‍त पकड़ वाली फिल्म के साथ संरक्षित करके बेहद खूबसूरत फूलों वालों टिन के डब्‍बे में रखा था. 29 जुलाई, 1981 की तारीख डालते हुए इस पर लिखा गया था, 'इसे सावधानी से छुएं- प्रिंस चार्ल्स एंड प्रिंसेस डायने की शादी का केक.' 

यह भी पढ़ें: Venezuela: फ्रीज में नग्न अवस्था में मिला लड़की का शव, पेचकस से किए गए 50 वार; 5 महीने पहले हुई थी गायब

परिवार ने सुरक्षित रखा था केक का टुकड़ा 

मोया स्मिथ के परिवार ने प्रिंस-प्रिंसेस के वेडिंग केक का यह टुकड़ा संभालकर रखा था. फिर 2008 में इसे एक आर्ट कलेक्टर को बेच दिया था. इसके बाद एक बार फिर इसे बेचा गया है. इस बार नीलामी में इस केक को बेचा गया है, जिसे गेरी लेयटन नाम के एक व्‍यक्ति ने खरीदा है. इसे लेकर उन्‍होंने कहा, 'मैंने सोचा था कि मैं इसे अपनी उस संपत्ति का हिस्‍सा बनाऊं, जो मेरे मरने के बाद दान की जाएगी. हालांकि, इसे खरीदने के बाद मुझे अब उन तरीकों के बारे में सोचना होगा, जिससे मैं खुद को इसे खाने से रोक सकूं.' 

पूरी दुनिया से लगी थी बोलियां 

इस केक को खरीदने के लिए दुनिया भर से बोली लगी थीं, जिसमें सबसे ज्‍यादा बोलियां यूके, यूएस और मध्‍य पूर्व से लगी थीं. वैसे इस टुकड़े के करीब 500 पाउंड में बिकने की उम्‍मीद थी, लेकिन यह उससे 3 गुने से ज्‍यादा कीमत में बिका. बता दें कि चार्ल्स और डायना अपनी शादी के 11 साल बाद 1992 में अलग हो गए थे और फिर 1996 में उनका तलाक हो गया. इसके एक साल बाद ही डायना की पेरिस में एक भीषण कार दुर्घटना में मौत हो गई थी.

Trending news