रश्मि (Rashmi Samant) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डाली थी जिसके बाद विवाद हुआ और उन पर नस्लीय टिप्पणी के आरोप लगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: विश्व की सबसे मशहूर यूनिवर्सिटीज में से एक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन की पहली भारतीय मूल की प्रेसिडेंट बनीं रश्मि सामंत (Rashmi Samant) ने इस्तीफा दे दिया है. रश्मि ने ये इस्तीफा नस्लीय टिप्पणी के बाद दिया है. अपने इस्तीफे की घोषणा उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए की.
रश्मि भारत के मणिपाल से हैं. हाल ही में उन्हें ऑक्सफोर्ड स्टूडेंट यूनियन का अध्यक्ष चुना गया था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डाली थी जिसके बाद विवाद हुआ और रश्मि ने पद त्यागने का फैसला किया.
दरअसल, रश्मि सामंत ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं जिसमें वह मलेशिया के बुद्ध मंदिर के बाहर खड़ी हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- चिंग चांग. उनका ये लिखना ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे चीनी स्टूडेंट्स को पसंद नहीं आया और इसी को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद रश्मि सामंत ने ओपन लेटर लिखकर सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी.
रश्मि सामंत ने अपने ओपन लेटर में लिखा, 'अगर किसी को मेरी पोस्ट से तकलीफ पहुंची है, तो मैं माफी चाहती हूं. मैं हर किसी का सम्मान करती हूं. आने वाले समय में मैं यूनिवर्सिटी के हर स्टूडेंट से बात करेंगी और अपनी भावनाओं को उनके सामने रखेंगी. '
इस पूरे विवाद पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनियन की तरफ से बयान जारी किया गया है और कहा गया है कि मामले में जीरो टॉलरेंस नीति को अपनाते हुए रश्मि सामंत का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है.
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष चुनीं गईं रश्मि सामंत इस पद को पाने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं.
खतरा बन चुके ‘Trump Plaza’ को America ने किया ध्वस्त, कभी इस Casino के मालिक थे पूर्व राष्ट्रपति
सामंत विश्वविद्यालय के लिनाक्रे कॉलेज से ऊर्जा प्रणाली विषय पर एमएससी कर रही हैं. चुनाव में उन्होंने 3,708 मतों में से 1,966 मत हासिल कर शानदार जीत दर्ज की थी. सामंत ने कर्नाटक में मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की है.
छात्र संघ की 2021-22 के लिए निर्वाचित अध्यक्ष सामंत की टीम में कुछ और भारतीय भी हैं जिनमें देविका वाइस-प्रेसिडेंट ग्रेजुएट्स इलेक्ट तथा धीति गोयल स्टूडेंट ट्रस्टीज इलेक्ट पद के लिए चुनी गई हैं.