अमेरिका में महंगी होगी धार्मिक किताब 'बाइबल', चीन है इसकी वजह!
Advertisement
trendingNow1545311

अमेरिका में महंगी होगी धार्मिक किताब 'बाइबल', चीन है इसकी वजह!

अमेरिका का चर्च समुदाय राष्ट्रपति ट्रम्प से नाराज हो गया है क्योंकि बाइबल चीन में छपने के बाद अमेरिका आयात होती है और आयात शुल्क बढ़ने का असर बाइबल की कीमत पर भी पड़ सकता है.

पिछले साल मार्च में ट्रम्प ने इस्पात और एल्युमिनियम से बनी वस्तुओं पर भारी आयात कर लगा दिया था.

वॉशिंगटन: चीन के सामान पर आयात शुल्क बढ़ाने के अमेरिका के फैसले से बाइबल की कीमत में इजाफा होने की संभावना पर कुछ अमेरिकी धार्मिक समूह नाराज हो गए हैं. ट्रम्प के कट्टर समर्थकों समूहों में शामिल इन लोगों का मानना है कि उनके इस फैसले से अमेरिका में बाइबल के दाम बढ़ सकते हैं.

अमेरिका और चीन के बीच बढ़ा व्यापार युद्ध
पिछले साल मार्च में ट्रम्प ने इस्पात और एल्युमिनियम से बनी वस्तुओं पर भारी आयात कर लगा दिया था. इसके बाद से अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध के बादल मंडराने लगे और वैश्विक व्यापार युद्ध होने की आशंकाओं को बल मिलने लगा.

चर्च समुदाय हुआ नाराज
अमेरिका का चर्च समुदाय राष्ट्रपति ट्रम्प से नाराज हो गया है क्योंकि बाइबल चीन में छपने के बाद अमेरिका आयात होती है और आयात शुल्क बढ़ने का असर बाइबल की कीमत पर भी पड़ सकता है.

Trending news