Trending Photos
नई दिल्ली: ‘ड्रेको द रूलर’ (Drakeo the Ruler) के नाम से मशहूर और जाने माने रैपर डैरेल कैल्डवेल (Darrell Caldwell) की सरेआम हत्या से सनसनी फैल गई. लॉस एंजिलिस में एक लाइव म्यूजिक कंसर्ट (Music Concert) के दौरान उन पर हमला हुआ. हत्यारोपी ने रैपर के फैंस के सामने ही उन्हें गोद डाला. इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई.
रैपर के ‘पब्लिसिस्ट’ स्कॉट जॉसन ने रविवार को ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ और ‘रोलिंग स्टोन’ से कैल्डवेल की मौत की पुष्टि की है. अपने बयान में उन्होंने बताया कि 28 साल के मशहूर रैपर कैल्डवेल पर ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन एलए’ संगीत समारोह के दौरान रात में हमला किया गया था. इसी आयोजन में स्नूप डॉग, 50 सेंट और आईस क्यूब को भी अपनी परफार्मेंस देनी थी, लेकिन इस हमले के बाद मची भगदड़ और बवाल के चलते आयोजकों ने बाकी के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए थे.
ये भी पढ़ें- फेमस सिंगर का कोरोना से निधन, आवाज की थी दुनिया दीवानी
‘बेयर बोनस’ ने एक खबर में कैलिफोर्निया राजमार्ग गश्त दल के हवाले से बताया कि करीब साढ़े आठ बजे मुख्य मंच पर झगड़ा हो गया था, जिसमें एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि तब इस हमले की खबर में कैल्डवेल का नाम नहीं दिया गया था.
लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग के अधिकारी लुईस गार्सिया ने ‘लॉस एंजिलिस टाइम्स’ को बताया कि फिलहाल इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तार नहीं हुई है. वहीं रैप गायक स्नूप डॉग ने सोशल मीडिया पर कैल्डवेल के निधन पर दुख जताया है.
इस हमले में अपने चहेते सिंगर की मौत की खबर सुनकर लोग सन्न रह गए. म्यूजिक कंसर्ट में हुए अचानक सामने आए इस घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. डैरेल कैल्डवेल के फैंस मायूस हैं जो उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं. आपको बता दें कि अभी कुछ घंटे पहले ही स्पेनिश सिंगर कार्लोस मेरिन (Carlos Marin) की मौत की खबर से संगीत प्रेमी स्तब्ध रह गए थे.
(भाषा इनपुट के साथ)
LIVE TV