अंतरिक्ष में पहले उड़ान भर चुके रॉकेट का दोबारा प्रक्षेपण
Advertisement
trendingNow1345938

अंतरिक्ष में पहले उड़ान भर चुके रॉकेट का दोबारा प्रक्षेपण

इस उपग्रह का मकसद उत्तर अमेरिका, हवाई, मेक्सिको और कैरेबिया को टेलीविजन कवरेज और संचार की सुविधाएं उपलब्ध कराना है 

प्रतीकात्मक तस्वीर

मियामी: स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष में पहले उड़ान भर चुके एक रॉकेट का आज पुन:प्रक्षेपण किया और वह समुद्र पर एक प्लेटफार्म पर सफलतापूर्वक उतरा यह महंगे रॉकेट के अंशों को फिर से इस्तेमाल में लाने के प्रयासों का हिस्सा है .शाम को 6 बज कर 53 मिनट पर फाल्कन 9 रॉकेट ने इकोस्टार 105/एसईएस-11 उपग्रह के साथ फ्लोरिडा के केप केनवेरल से उड़ान भरी.

  1. एक रॉकेट का आज पुन:प्रक्षेपण किया 
  2. वह समुद्र पर एक प्लेटफार्म पर सफलतापूर्वक उतरा 
  3. यह महंगे रॉकेट के अंशों को फिर से इस्तेमाल में लाने के प्रयासों का हिस्सा है 

इस उपग्रह का मकसद उत्तर अमेरिका, हवाई, मेक्सिको और कैरेबिया को टेलीविजन कवरेज और संचार की सुविधाएं उपलब्ध कराना है . इससे पहले स्पेसएक्स कमेंटेटर ने कहा, ‘फॉल्कन 9 रॉकेट अभी डेक पर खड़ा है .’’वीडियो में धुआं छोड़ता हुआ रॉकेट प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित उतरता दिख रहा है . 

उन्होंने कहा,‘‘यह हमारी 18वीं सफल लैंडिंग है .’’आज प्रक्षेपित किए गए रॉकेट को पहले फरवरी में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में सामान ले जाने के मिशन पर भेजा गया था . 

Trending news