Russia Ukraine War: वैगनर लड़ाकों की आहट से घबराया पोलैंड, बेलारूस सीमा पर 10 हजार नए सैनिकों की तैनाती का फैसला
Advertisement
trendingNow11819410

Russia Ukraine War: वैगनर लड़ाकों की आहट से घबराया पोलैंड, बेलारूस सीमा पर 10 हजार नए सैनिकों की तैनाती का फैसला

Wagner Fighters near Poland: रूस के साथ हो रहे युद्ध में यूक्रेन की सैन्य मदद करने के बाद से पोलैंड डरा हुआ है. असल में बेलारूस से लगती उसकी सीमा पर सैकड़ों हथियारबंद लड़ाके देखे गए हैं. 

Russia Ukraine War: वैगनर लड़ाकों की आहट से घबराया पोलैंड, बेलारूस सीमा पर 10 हजार नए सैनिकों की तैनाती का फैसला

Poland- Belarus Latest Updates: अपनी सीमा के पास बेलारूस में हथियारबंद वैगनर लड़ाके देखे जाने के बाद से पोलैंड बुरी तरह डरा हुआ है. वह अब धीरे- धीरे अपनी सरहद की सुरक्षा को मजबूत करने में जुट गया है. उसने बेलारूस के साथ अपनी सीमा पर 10,000 सैनिक तैनात करने की योजना बनाई है. पोलैंड के रक्षा मंत्री मारियस ब्लास्ज़क ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. 

इन 2 वजहों ने पोलैंड को डराया

रिपोर्ट के मुताबिक पोलैंड को बेलारूस में वैगनर लड़ाकों (Wagner Fighters near Poland) की की मौजूदगी और बिना अनुमति के सीमा पार करने की कोशिश करने वाले प्रवासियों को लेकर चिंता है. पोलैंड की रक्षा मंत्री मारियस ब्लास्ज़क ने कहा कि 10 हजार सैनिकों को सरहद पर तैनात किया जाएगा. उन्होंने सरकारी रेडियो पर दिए एक साक्षात्कार में इस बात का ऐलान किया. 

सीमा पर नई तैनाती का ऐलान

इससे एक दिन पहले पोलैंड (Wagner Fighters near Poland) के एक अधिकारी ने कहा था कि उनका देश अगले दो हफ्तों के भीतर सीमा पर 2000 अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती करेगा. पोलैंड का कहना है कि पुलिस और सीमा रक्षक अधिकारियों को मदद देने के लिए इन सैनिकों को तैनात किया जा रहा है. बताते चलें कि पोलैंड पिछले 2 वर्षों से बेलारूस के जरिए उसकी सीमा में घुसने वाले अवैध प्रवासियों की समस्या से जूझ रहा है. 

मिसाइल के फ्यूज की तलाश

वहीं पोलैंड (Poland) की सेना ने कहा कि बेलारूस की सीमा के पास उसकी एक मिसाइल का फ्यूज लापता हो गया. उसकी तलाश की जा रही है, हालांकि उससे कोई खतरा नहीं है. पोलैंड की सेना ने एक बयान में कहा, ‘मंगलवार को लड़ाकू उड़ानें समाप्त होने के बाद सीमा क्षेत्र में गश्त कर रहे हेलीकॉप्टरों की मिसाइलों में से एक में फ़्यूज नहीं पाया गया. इन उड़ानों का संचालन अपनी सीमा के भीतर ही किया गया था. उस फ्यूज की खोज की जा रही है.’

(एजेंसी भाषा)

Trending news