Russia birth rate 2024: घटती जन्मदर को थामने की कोशिश में कोई देश किस हद तक जा सकता है, इसका उदाहरण है रूस. रूस एक अजीब योजना शुरू कर रहा है, जिसके तहत ऑफिस में सेक्स करने, बच्चा पैदा करने पर लाखों रुपए मिलेंगे.
Trending Photos
Ministry of sex in Russia: रूस के ऑफिसों में अब लोग काम करने के साथ-साथ बच्चा पैदा करने का काम भी करेंगे. इससे मतलब है कि अब उन्हें ऑफिस में रोमांस करने, लंच टाइम का उपयोग बच्चा पैदा करने की कोशिश करने के लिए कहा जा रहा है. इतना ही नहीं बच्चा पैदा करने पर उन्हें मोटी रकम भी मिलेगी. रूस की सरकार इस मसले को इतनी गंभीरता से ले रही है कि इसके लिए खासतौर पर अलग से एक मंत्रालय भी बनाने जा रही है. अब आपके मन में सवाल होगा कि ऐसा क्यों?
यह भी पढ़ें: 30 करोड़ सैलरी, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये नौकरी, सिर्फ स्विच ऑन-ऑफ करना है काम!
जन्मदर बढ़ाने की कवायद
दरअसल, रूस में जन्म दर खतरनाक स्तर तक घट गई है. यह स्थिति देश के भविष्य के लिए ठीक नहीं है. इसी वजह से रूस के अधिकारी बर्थरेट को बढ़ाने के लिए ना केवल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं, बल्कि वो सबकुछ करने जा रहे हैं, जिसे एक जमाने में बुरा माना जाता था.
आफिसों में रोमांस करने, जोड़े बनाने के लिए इनाम दिए जा रहे हैं. लंचटाइम में सेक्स करने के लिए एंकरेज किया जा रहा है. इससे बच्चा पैदा हो गया तो मोटी रकम भी मिलेगी. दरअसल, रूस के युवाओं के बच्चा पैदा करने को लेकर ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेने पर पूरा रूस चिंता में डूबा हुआ है. इसलिए सरकारी स्तर पर ऐसी योजनाएं बनाई जा रही हैं जो बच्चे पैदा करने को बढ़ावा दें. रूसी सरकार जोड़ों को पहली डेट के लिए 5,000 रूबल (4,302 रुपए) तक देगी. वहीं बच्चा पैदा करने पर साढ़े 9 लाख रुपए तक मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: 9 साल की लड़कियों की होगी शादी, पूरी दुनिया में हो रही इस मुस्लिम देश की थू-थू
सबसे निचले स्तर पर आई जन्म दर
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, रूस की जन्म दर एक चौथाई सदी में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गयी है. रूसी मीडिया के अनुसार, जून में रूस में जन्मे बच्चों की संख्या 6 प्रतिशत घटकर 98,600 रह गई है. ऐसा पहली बार हुआ जब बर्थरेट का मासिक आंकड़ा 1,00,000 से नीचे आ गया. सरकार ने साफ कहा कि ये देश के भविष्य के लिए विनाशकारी दिन है.
यह भी पढ़ें: इस मुस्लिम देश का हर व्यक्ति महीने में कमाता है 1 लाख रुपए, जीते हैं जमीदारों जैसी जिंदगी
अलग से बन रहा 'सेक्स मंत्रालय'
जन्म दर को बढ़ावा देने के लिए रूस में एक समर्पित 'सेक्स मंत्रालय' स्थापित करने के विचित्र प्रस्ताव पर भी विचार किया जा रहा है. रूसी की मैगजीन मोस्कविच की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकारी इस विचित्र प्रस्ताव पर गंभीरता से सोच रहे हैं. कोई हैरानी नहीं है कि रूस में इसी तरह का कोई मंत्रालय बना दिया जाए, जो देशभर में रोमांस, डेटिंग, सेक्स और बच्चा पैदा करने के लिए जबरदस्त तरीके से काम करने में जुट जाए.
घर पर इंटरनेट बंद करो और रोमांस करो
द मिरर के अनुसार, रूसी अधिकारी घर में भी सेक्स को प्रमोट करने के लिए काम कर रहे हैं. इसके तहत एक सुझाव दिया जा रहा है कि लोग रात 10 बजे से सुबह 2 बजे के बीच घर में इंटरनेट और लाइट बंद करें और अपने साथी के अंतरंगता बढ़ाएं, ताकि रूस की जनसंख्या बढ़ाने में मदद मिल सके. कपल्स लव सेशन में डिस्टर्ब ना हों इसलिए इंटरनेट को बंद करने का सुझाव दिया जा रहा है.
बता दें कि दुनिया के कई देश ऐसी समस्याओं से जूझ रहे हैं और अपने नागरिकों को ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. यही वजह है कि एस्तोनिया में परिवारों को उनके बच्चों की संख्या के आधार पर पैसा दिया जाता है है. जापान में चौथे बच्चे के जन्म पर 5.5 लाख रुपए मिलते हैं. चीन में भी अधिक बच्चे वाले परिवारों को वित्तीय सहायता दी जाती है.