Trending Photos
कीव: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की चेतावनी और प्रतिबंध भी रूस (Russia) को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं. खबर है कि रूसी सेना ने यूक्रेन के खेरसॉन (Kherson) शहर को आसानी से अपने कब्जे में ले लिया है और उसके सैनिक खारकीव में भी घुस गए हैं. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, वेबकैम और वीडियो के स्क्रीनशॉट को जियोलोकेटेड किया गया है, जिससे पता चलता है कि रूसी सेना खेरसॉन में मौजूद है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि मंगलवार को उत्तरी खेरसॉन में एक चौराहे पर रूसी सैन्य वाहनों को देखा गया है. वेबकैम के स्क्रीनशॉट में केंद्रीय खेरसॉन में स्वोबॉडी स्क्वायर पर रूसी सैन्य वाहन नजर आ रहे हैं. खेरसॉन क्षेत्रीय प्रशासन भवन स्वोबॉडी स्क्वायर पर स्थित है. कई दिनों की गोलाबारी और भीषण लड़ाई के बाद रूसी सेना को इससे पहले शहर के पूर्वी हिस्से में देखा गया था.
ये भी पढ़ें -जंग से पुतिन के 'करीबी' नाराज, यदि रूस में तख्तापलट हो जाए तो कौन संभालेगा ताज?
वीडियो नए सबूत प्रदान करते हैं रूसी बेरोकटोक खेरसॉन में घूम रहे हैं. इससे यह भी पता चलता है कि क्रीमिया से रूसी सेना आगे बढ़ी है और नीपर नदी के पार एक क्रॉसिंग स्थापित की है. सीएनएन ने बताया कि मंगलवार दोपहर को खेरसॉन के मेयर इगोर कोलखैएव ने फेसबुक पर एक सख्त संदेश पोस्ट किया, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि शहर पर हमला हो रहा है. उन्होंने लिखा था कि आवासीय भवन और शहरी सुविधाएं जल रही हैं.
मेयर ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘अगर रूसी सैनिक और उनका नेतृत्व मुझे सुन रहा है तो मैं कहता हूं, हमारे शहर को छोड़ दो, नागरिकों पर गोलाबारी करना बंद करो. आप पहले से ही लोगों की जिंदगी सहित सबकुछ ले चुके हैं, जो आप चाहते थे’. गौरतलब है कि आज रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का सातवां दिन है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार कोशिशें जारी हैं, लेकिन वो कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं.
इनपुट: आईएएनएस