जाको राखे साइयां... समुद्र के जमा देने वाले पानी में 67 दिन तक जिंदा बचा रहा रूस का यह बंदा
Advertisement
trendingNow12474497

जाको राखे साइयां... समुद्र के जमा देने वाले पानी में 67 दिन तक जिंदा बचा रहा रूस का यह बंदा

Russia News: रूसी अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि ओखोटस्क सागर के बेहद ठंडे पानी में एक छोटी नाव पर 67 दिनों तक फंसे रहने के बाद एक रूसी व्यक्ति को बचा लिया गया है.

जाको राखे साइयां... समुद्र के जमा देने वाले पानी में 67 दिन तक जिंदा बचा रहा रूस का यह बंदा

World News in Hindi: रूस में एक व्यक्ति को समुद्र से 67 दिन बाद जीवित बाहर निकाला गया है. 46 वर्षीय व्यक्ति करीब दो महीने से ओखोटस्क सागर के बर्फीले पानी में एक छोटी नाव पर फंसा हुआ था. इस दौरान, मिखाइल पिचुगिन नामक शख्स के भाई और किशोर बेटे की मौत हो गई. अधिकारियों का कहना है कि पिचुगिन मछली पकड़ने वाली नाव के चालक दल ने लगभग 1,000 किमी (620 मील) दूर पाया, जहां से वह अगस्त की शुरुआत में रवाना हुआ था. नाव में कथित तौर पर उसके भाई और उसके 15 वर्षीय भतीजे के शव पाए गए.

ओखोटस्क सागर मुख्‍य रूप से रूस के पूर्वी साइबेरिया और कामचटका प्रायद्वीप से घिरा हुआ है. यह आमतौर पर अक्टूबर और मार्च के बीच जम जाता है. इसे पूर्वी एशिया का सबसे ठंडा समुद्र माना जाता है.

बेटी को भी साथ जाना था...

पिचुगिन की पत्नी के मुताबिक, तीनों समुद्र में व्हेल्स देखने और दो हफ्ते का राशन लेने गए थे. पत्नी ने यह भी बताया कि उनकी बेटी को भी इस दुर्भाग्यपूर्ण यात्रा पर जाना था, लेकिन उसने फैसला किया कि वह घर लौटना चाहती है. रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी Ria Novosti से बातचीत में महिला ने कहा कि शायद पति के जीवित रहने में उसके वजन का भी योगदान रहा होगा.

यह भी देखें: इन देशों में नहीं होती रात, चमकता रहता है सूरज; नाम जानकर हैरान रह जाएंगे

जब पिचुगिन यात्रा पर निकले थे तब उनका वजन 100 किलोग्राम था. रिपोर्ट के अनुसार 67 दिन बाद जब उन्हें बचाया गया तो उनका वजन आधा रह गया था. उनकी पत्नी ने रूसी एजेंसी से कहा, 'अभी तक हमें कुछ भी पता नहीं है. हमें सिर्फ इतना पता है कि वह जीवित है... यह किसी चमत्कार जैसा है!'

फिशिंग बोट के पास से गुजरी नाव तो पता चला

पिचुगिन की नाव का पता सोमवार को लगा जब वह रूस के सुदूर पूर्व में स्थित कामचटका प्रायद्वीप के तट पर ओखोटस्क सागर में एक मछली पकड़ने वाली नाव के पास से बहकर गुजरी थी. अभियोजक कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में, लाइफ जैकेट पहने एक दाढ़ी वाले व्यक्ति को मछुआरों पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. वह कहता है, 'मुझमें अब कोई ताकत नहीं बची है.'

यह भी देखें: खराब बेड की वजह से गई महिला की जान, आपको जरूर पढ़नी चाहिए ये खबर

पिचुगिन फिलहाल अस्पताल में रिकवरी कर रहे हैं. डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है. अधिकारियों के मुताबिक, वे मामले की आपराधिक जांच शुरू करने जा रहे हैं. 

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

Trending news