Russia-Ukraine War: Vladimir Putin के आलोचक, युद्ध विरोधी गीतों से फेमस सिंगर की 35 की उम्र में अचानक मौत
topStories1hindi1622773

Russia-Ukraine War: Vladimir Putin के आलोचक, युद्ध विरोधी गीतों से फेमस सिंगर की 35 की उम्र में अचानक मौत

क्रीम सोडा के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में डिमा नोवा के निधन की पुष्टि की गई. इस पोस्ट में लिखा था, 'आज रात हमारे साथ एक त्रासदी हुई. दोस्तों के साथ हमारा दीमा नोवा वोल्गा पर चल रहा था और तभी बर्फ के नीचे गिर गया. हमारा दोस्त अरिस्तार्खुस भी बर्फ के नीचे गिर गया था, उसे निकाला गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.'

Russia-Ukraine War:  Vladimir Putin के आलोचक, युद्ध विरोधी गीतों से फेमस सिंगर की 35 की उम्र में अचानक मौत

अपने गानों में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladmir Putin) की आलोचना करने वाले संगीतकार डिमा नोवा (Dima Nova) की बर्फीली नदी में डूबने से मौत हो गई. 35 वर्षीय नोवा का असली नाम दिमित्री स्विरगुनोव था. वो लोकप्रिय इलेक्ट्रॉनिक ग्रुप क्रीम सोडा (Cream Soda) के संस्थापक थे. जानकारी के मुताबिक, नोवा 19 मार्च को अपने भाई और तीन दोस्तों के साथ जमी हुई वोल्गा नदी को पार कर रहे थे. इसी दौरान एक जगह से बर्फ की परत टूट गई और वो पानी में समा गए. उनके साथ उनके दोस्त भी डूब गए लेकिन उनमें से उनके दो दोस्तों को बचा लिया गया, जबकि तीसरे की एंबुलेंस में मौत हो गई.


लाइव टीवी

Trending news