DNA: सऊदी अरब के प्रिंस को मौत का खतरा! आखिर किस बात का है डर
Advertisement
trendingNow12386060

DNA: सऊदी अरब के प्रिंस को मौत का खतरा! आखिर किस बात का है डर

Saudi Arabia News: सऊदी अरब और इजरायल के बीच अमेरिका दोस्ती कराना चाहता है. अमेरिका चाहता है कि इजरायल और सऊदी अरब दुश्मनी को भुलाकर एक साथ बातचीत की टेबल पर आएं.

DNA: सऊदी अरब के प्रिंस को मौत का खतरा! आखिर किस बात का है डर

Mohammed Bin Salman: जिस प्रिंस के आसपास हमेशा सुरक्षा का कड़ा पहरा रहता है...उसी प्रिंस को जान जाने का डर सता रहा है. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस हैं मोहम्मद बिन सलमान, जिन्हें दुनिया MBS के नाम से जानती है...सऊदी अरब के प्रिंस कड़ी सुरक्षा घेरे में रहते है....लेकिन इसके बावजूद मोहम्मद बिन सलमान डरे हुए है...क्योंकि उन्हें लग रहा है कोई उनकी हत्या कर सकता है...अमेरिकी समाचार आउटलेट Politico (पॉलिटिको) ने एक रिपोर्ट छापी है...इस रिपोर्ट में मोहम्मद बिन सलमान के डर का जिक्र है। इस रिपोर्ट के मुताबिक

- क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अमेरिकी कांग्रेस के सांसदों से बात की है.
- प्रिंस ने अमेरिकी सांसदों के सामने अपनी जान पर खतरा बताया है.
- प्रिंस ने कहा है कि इजरायल के साथ अगर हाथ मिलाया तो खतरा बढ़ेगा.
- मोहम्मद बिन सलमान ने मिस्र के नेता अनवर सादात जैसा हाल होने को लेकर चिंता जताई है.

सऊदी अरब और इजरायल के बीच अमेरिका दोस्ती कराना चाहता है...अमेरिका चाहता है कि इजरायल और सऊदी अरब दुश्मनी को भुलाकर एक साथ बातचीत की टेबल पर आएं. एक तरह से अमेरिका इजरायल और सऊदी के बीच मिडिएटर की भूमिका में है...इसमें भी अमेरिका को अपना फायदा दिख रहा है..लेकिन प्रिंस को डर सता रहा है, कि इजरायल से रिश्ते सुधरे तो उनकी जान को खतरा हो जाएगा. वैसे प्रिंस ने अमेरिका से भी सवाल पूछा था कि कि अमेरिका ने अनवर सादात की रक्षा के लिए क्या किया था ?

Politico ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मोहम्मद बिन सलमान ने भले ही जान का खतरा बताया है, लेकिन वो इजरायल के साथ समझौते पर आगे बढ़ना चाहते है, क्योंकि इसके बदले में अमेरिका सऊदी को सुरक्षा की गारंटी, हथियारों की निरंतर सप्लाई जारी रखेगा. साथ ही अमेरिका सऊदी को परमाणु प्रोग्राम शुरू करने में भी मदद कर सकता है.

Trending news