शादी के महज एक दिन बाद ही अलग हो गए पति-पत्नी, UAE में बन गया सबसे छोटी शादी का रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow11088247

शादी के महज एक दिन बाद ही अलग हो गए पति-पत्नी, UAE में बन गया सबसे छोटी शादी का रिकॉर्ड

एक कपल के शादी के महज एक दिन बाद तलाक लेने के साथ ही संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एक रिकॉर्ड बन गया है. UAE के इतिहास में ये सबसे छोटी शादी के रूप में दर्ज हो गई है. 

फाइल फोटो

अबू धाबी: शादी (Marriage) को सात जन्मों का बंधन माना जाता है, लेकिन कई बार ये बंधन इतनी जल्दी टूट जाता है कि हर कोई हैरान रह जाता है. ऐसा ही एक मामला संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में सामने आया है. यहां शादी के महज एक दिन बाद पति-पत्नी ने तलाक (Divorce) ले लिया. इसी के साथ ही ये शादी यूएई की सबसे कम अवधि तक रही शादी के रूप में दर्ज हो गई है.

  1. यूएई के न्याय मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े
  2. सबसे छोटी शादी एक दिन, सबसे लंबी शादी 47 साल चली
  3. पिछले साल 4,542 जोड़ों ने रचाई शादी 

पिछले साल 648 ने मांगा Divorce

‘खलीज टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई के न्याय मंत्रालय ने पिछले साल हुए तलाक (Divorce) को लेकर आंकडे़ जारी किए हैं. इन आंकड़ों के अनुसार, 2021 में UAE में तलाक के 648 मामले दर्ज किए गए. इनमें सबसे छोटी शादी एक दिन की थी और सबसे लंबी शादी 47 साल की. हालांकि, 47 साल शादी में रहने के बाद अलग होने वाला कपल यूएई का मूल निवासी नहीं था.

ये भी पढ़ें -चंद महीनों की मेहमान है पत्नी, बताई ऐसी अंतिम इच्छा, पति के उड़ गए होश

194 मामले विदेशियों से जुड़े

आंकड़ों से पता चला कि तलाक के 311 मामले यूएई कपल्स के थे, जबकि 194 मामले विदेशियों से जुड़े थे. जबकि पंद्रह तलाक के मामले यूएई की महिला नागरिक और विदेशी नागरिक के बीच के थे. संघीय अदालतों ने शारजाह, उम्म अल क्वैन, अजमान और फुजैराह अमीरात शहरों में इन तलाक को पंजीकृत किया. न्याय मंत्रालय ने बताया कि 2021 में इन शहरों में पंजीकृत विवाहों (Marriage) की कुल संख्या 4,542 थी.

आजकल आम हो गया तलाक 

मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इनमें से कुछ शादियां एक दिन से लेकर 15 दिनों तक चलीं क्योंकि कपल्स ने अलग-अलग कारणों से तलाक की अर्जी दे दी थी. वहीं कुछ कपल्स ने शादी के 30 और 47 सालों बाद तलाक लेने का फैसला लिया. गौरतलब है कि आजकल तलाक आम हो गया है. कई बार कपल्स एक-दूसरे को समझने का मौका देने के बजाए अलग होना बेहतर समझते हैं.  

 

Trending news