Pfizer, AstraZeneca की सिंगल डोज Corona Vaccines 60 फीसदी तक असरदार: लैंसेट रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow1927880

Pfizer, AstraZeneca की सिंगल डोज Corona Vaccines 60 फीसदी तक असरदार: लैंसेट रिपोर्ट

ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के अनुसंधानकार्तओं द्वारा किए गए अध्ययन की रिपोर्ट पत्रिका ‘लैंसेट इन्फेक्शस डिजीज' में प्रकाशित हुई है.

Pfizer, AstraZeneca की सिंगल डोज Corona Vaccines 60 फीसदी तक असरदार: लैंसेट रिपोर्ट

लंदन: फाइजर और एस्ट्रोजेनेका के कोविड रोधी टीके की एकल खुराक 65 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों को सार्स-कोव-2 संक्रमण के खिलाफ लगभग 60 प्रतिशत सुरक्षा उपलब्ध कराती है. ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के अनुसंधानकार्तओं द्वारा किए गए अध्ययन की रिपोर्ट पत्रिका ‘लैंसेट इन्फेक्शस डिजीज' में प्रकाशित हुई है.

65+ उम्र के लोगों पर 60 फीसदी तक प्रभावी

अध्ययन में 65 साल और इससे अधिक आयु के लोगों को शामिल किया गया. यह अध्ययन सार्स-कोव-2 का डेल्टा स्वरूप सामने आने से पहले पूरा हो गया था. ब्रिटेन में इस समय कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से संबंधित संक्रमण के मामलों ने देश के लिए चिंता पैदा कर दी है. अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि फाइजर और एस्ट्रोजेनेका के कोविड रोधी टीके की एकल खुराक 65 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों को सार्स-कोव-2 संक्रमण के खिलाफ लगभग 60 प्रतिशत सुरक्षा उपलब्ध कराती है.

Trending news