Baghdad Protest: अब इराक में श्रीलंका जैसे हालात, बगदाद की संसद के भीतर घुसे हजारों प्रदर्शनकारी
Advertisement
trendingNow11277034

Baghdad Protest: अब इराक में श्रीलंका जैसे हालात, बगदाद की संसद के भीतर घुसे हजारों प्रदर्शनकारी

Baghdad Parliament Protest: इराकी प्रदर्शनकारी बगदाद (Baghdad Parliament) में मौजूद संसद भवन में घुस गए हैं. बता दें कि बगदाद में हजारों इराकी भ्रष्टाचार और कुशासन का विरोध कर रहे हैं और संसद भवन में तोड़-फोड़ मचा दी है.

Baghdad Protest: अब इराक में श्रीलंका जैसे हालात, बगदाद की संसद के भीतर घुसे हजारों प्रदर्शनकारी

Baghdad Parliament Protest: इराक में इस वक्त बगावत का माहौल देखने को मिल रहा है. जनता विद्रोह पर उतर आई है. इराकी प्रदर्शनकारी बगदाद (Baghdad Parliament) में संसद भवन में घुस गए हैं. बता दें कि बगदाद में हजारों इराकी भ्रष्टाचार और कुशासन का विरोध कर रहे हैं और संसद भवन में तोड़-फोड़ मचा दी है.

उस वक्त खाली थी संसद

इनमें से कई लोग एक प्रभावशाली मौलवी मुक्तदा अल-सदर के समर्थक हैं. बुधवार को जब प्रदर्शनकारियों ने राजधानी के उच्च सुरक्षा वाले ग्रीन जोन, सरकारी भवनों और राजनयिक मिशनों के घरों में घुसे तो संसद (Iraq Protest) में कोई भी सांसद मौजूद नहीं था.

क्यों हो रहा है विरोध?

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक उस वक्त संसद भवन के अंदर सिर्फ सुरक्षाकर्मी मौजूद थे और वे प्रदर्शनकारियों को आसानी से अंदर जाने दे रहे थे. प्रदर्शनकारी पूर्व मंत्री और पूर्व प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद शिया अल-सुदानी की उम्मीदवारी का विरोध कर रहे हैं, जो प्रीमियर के लिए ईरान-समर्थक समन्वय ढांचे की पसंद हैं.

पीएम ने की अपील

इस बीच प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी (Mustafa al-Kadhimi) ने प्रदर्शनकारियों से ग्रीन जोन से तुरंत वापस जाने की अपील की. उन्होंने एक बयान में चेतावनी दी कि सुरक्षा बल राज्य संस्थानों और विदेशी मिशनों की सुरक्षा व्यवस्था को किसी भी तरह के नुकसान से रोकें.

बता दें कि मौलवी अल-सदर के गुट ने इराक के अक्टूबर 2021 के चुनाव में 73 सीटें जीतीं थीं, जिससे यह 329 सीटों वाली संसद में सबसे बड़ा गुट बन गया. लेकिन वोट के बाद से, नई सरकार बनाने के लिए बातचीत रुक गई है और अल-सदर राजनीतिक प्रक्रिया से हट गए हैं.

मौलवी की तस्वीरों को हाथ में लिए दिखे प्रदर्शनकारी

प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को शिया नेता अल-सदर की तस्वीरें भी हाथ में ले रखी थीं. पुलिस ने पहले सीमेंट की दीवारों को गिराने वाले प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था. लेकिन कई लोगों ने इलाके में गेट तोड़कर अफरातफरी का माहौल खड़ा कर दिया.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news