South Sudan Plane Crashes: दक्षिण सूडान के सुदूर इलाके में बुधवार को एक भीषण विमान हादसा में एक भारतीय नागरिक समेत 20 लोगों की मौत हो गई. इस विमान में दो पायलट समेत 21 लोग सवार थे. हादसे में जीवित बचे दक्षिण सूडान के इंजीनियर को बेंटियू राज्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Trending Photos
South Sudan Plane Crashes: दक्षिण सूडान के सुदूर इलाके में बुधवार को एक भीषण विमान हादसा हुआ है. इस हादसे में एक भारतीय नागरिक समेत कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक यह दुर्घटना तेल समृद्ध यूनिटी राज्य में हुई. राज्य के सूचना मंत्री गैटवेच बिपाल ने बताया कि चीनी तेल कंपनी ग्रेटर पायनियर ऑपरेटिंग कंपनी द्वारा किराये पर लिए गए इस विमान में दो पायलट समेत 21 लोग सवार थे.
उन्होंने बताया कि एक तेल क्षेत्र के पास से दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा इंटरनेशनल हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरते वक्त विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुर्घटना का कारण क्या था और अधिकारियों ने अभी तक पीड़ितों की पहचान नहीं बताई है.
मंत्री ने एएफपी को फोन पर बताया, 'विमान हवाईअड्डे से 500 मीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. बोट में 21 लोग सवार थे. इस हादसे में सिर्फ एक ही जीवित बच पाया है.' सभी तेल कंपनी जीपीओसी के कर्मचारी थे. हादसे में 16 दक्षिण सूडानी, दो चीनी नागरिक और 1 भारतीय की मौत की पुष्टि हुई है. हादसे में जीवित बचे दक्षिण सूडान के इंजीनियर को बेंटियू राज्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दक्षिण सूडान में हवाई दुर्घटनाएं आम
दक्षिण सूडान का ये इलाका एक प्रमुख तेल उत्पादक है. यहां परिवहन बुनियादी ढांचे के अभाव की वजह से हवाई दुर्घटनाएं आम हैं. हालांकि, दुर्घटनाओं के लिए अक्सर ओवरलोडिंग या खराब मौसम को जिम्मेदार ठहराया जाता है.
36 लोगों की मौत
इससे पहले 2021 में संयुक्त राष्ट्र के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के लिए तेल लेकर जा रहे एक मालवाहक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, साल 2015 में ओवरलोडिंग की ही वजह से जुबा में एंटोनोव विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई थी. (इनपुट- एजेंसी)