इस देश ने Moderna Vaccine पर लगाई रोक, 30 साल और उससे कम उम्र के लोगों को नहीं लगेगा टीका
Advertisement
trendingNow11001690

इस देश ने Moderna Vaccine पर लगाई रोक, 30 साल और उससे कम उम्र के लोगों को नहीं लगेगा टीका

स्वीडन की हैल्थ एजेंसियों ने Moderna Vaccine को 30 साल और उससे कम उम्र के लोगों को लगाना के फैसले को वापस ले लिया है और कहा कि ऐसा एहतियात के चलते किया गया.

इस देश ने Moderna Vaccine पर लगाई रोक, 30 साल और उससे कम उम्र के लोगों को नहीं लगेगा टीका

कोपनहेगन: स्वीडन की हैल्थ एजेंसियों ने बुधवार को मॉडर्ना कोविड-19 रोधी टीके (Moderna Vaccine) को 30 वर्ष और उससे कम आयु के लोगों को देने की अनुमति वापस ले ली और कहा कि ऐसा एहतियात के चलते किया गया.

  1. स्वीडन में 30 साल से कम वालों के लिए बंद हुई मॉडर्ना वैक्सीन
  2. मांसपेशियों में सूजन जैसे दुष्प्रभाव की बड़ रहीं शिकायतें
  3. स्वीडन की हैल्थ एजेंसियों ने बुधवार को लिया यह फैसला

टीके के दिख रहे थे गंभीर दुष्प्रभाव

स्वीडन की जन स्वास्थ्य एजेंसी ने एक बयान में कहा कि मॉडर्ना टीका देना निलंबित इसलिए किया गया है क्योंकि इससे हृदय की मांसपेशियों में सूजन जैसे दुष्प्रभाव का खतरा है. बयान में कहा गया कि इससे प्रभावित होने का खतरा बेहद कम है.

यह भी पढ़ें: क्या नमक किसी भी तरह से आपकी सेहत के लिए अच्छा है?

स्वीडन के मुख्य महामारी विज्ञान विशेषज्ञ एंडर्स टेगनेल ने कहा कि स्थिति का बारीकी से अध्ययन किया जाता है और तत्काल कार्रवाई करते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोविड-19 रोधी टीका सुरक्षित हो और महामारी से प्रभावी सुरक्षा दे सके.

LIVE TV

Trending news