सीरिया: आठ साल से चल रहे युद्ध में अब तक 3 लाख 70 हजार लोगों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow1506812

सीरिया: आठ साल से चल रहे युद्ध में अब तक 3 लाख 70 हजार लोगों की हुई मौत

सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स संस्था के मुताबिक मृतकों में 21,000 बच्चे तथा 13,000 महिलाएं शामिल हैं. संस्था का पूरे सीरिया में सूत्रों का एक नेटवर्क है.

फाइल फोटो

बेरूत: सीरिया में आठ साल से जारी युद्ध में 3 लाख 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 1 लाख 12 हजार नागरिक शामिल हैं. युद्ध पर नजर रखने वाली एक संस्था ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है.

सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स संस्था के मुताबिक मृतकों में 21,000 बच्चे तथा 13,000 महिलाएं शामिल हैं. संस्था का पूरे सीरिया में सूत्रों का एक नेटवर्क है.

सीरिया में 15 मार्च 2011 में दरआ शहर में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद संघर्ष भड़क गया था. धीरे-धीरे यह संघर्ष पूरे सीरिया में फैल गया तथा सरकार ने इसे हिंसक रूप से दबा दिया. इसके बाद सीरिया में विदेशी शक्तियों के बीच सशस्त्र संघर्ष शुरू हो गया था.

Trending news