इजरायल की तरफ से हो रहा था हमला, सीरियाई वायु रक्षा प्रणाली ने रोका
Advertisement
trendingNow1527733

इजरायल की तरफ से हो रहा था हमला, सीरियाई वायु रक्षा प्रणाली ने रोका

सीरियाई सेना ने कहा कि शुक्रवार को दक्षिणी प्रांत क्यूनेत्रा की दिशा से दुश्मनों के हमलों के जवाब में वायु सेना ने यह कार्रवाई की. इस बीच शाम को राजधानी की जनता ने धमाकों की प्रतिध्वनियां सुनीं.

फाइल फोटो

दमिश्क: सीरियाई वायु रक्षा प्रणाली ने इजरायल की तरफ से आने वाली चमकदार वस्तुओं को बीच में ही रोक दिया. मीडिया ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह जानकारी सीरिया की सरकारी टीवी प्रसारण सेवा ने दी. हालांकि, अभी उन वस्तुओं की प्रकृति के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है.

सीरियाई सेना ने कहा कि शुक्रवार को दक्षिणी प्रांत क्यूनेत्रा की दिशा से दुश्मनों के हमलों के जवाब में वायु सेना ने यह कार्रवाई की. इस बीच शाम को राजधानी की जनता ने धमाकों की प्रतिध्वनियां सुनीं.

लाइव टीवी देखें

यदि हमलों की पुष्टि हो जाती है तो यह इजरायल द्वारा मिसाइल से सीरिया के ठिकानों को निशाना बना कर किया गया पहला हमला नहीं होगा. इजरायल इस बहाने से बार-बार सीरियाई स्थानों पर हमला करता रहा है कि वह लेबनानी हिजबुल्ला समूह जैसे ईरान समर्थित संगठनों के ठिकानों पर हमला कर रहा है.

Trending news