Taliban News: तालिबान सरकार अफगानिस्तान में खुद को साबित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. अब वह भारत के सहारे आगे बढ़ना चाहता है और इंडिया के साथ दोस्ती पर जोर दे रहा है. हाल ही में तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने भारत और तालिबान के बीच बेहतर संबंधों की बात कही और ये भी स्पष्ट किया कि तालिबान पर किसी का भी नियंत्रण नहीं है.
Trending Photos
Taliban and India Relation: तालिबान को अफगानिस्तान की सत्ता पर दूसरी बार काबिज हुए 1 साल पूरे हो चुके हैं. हालांकि अभी तक दुनिया के किसी भी देश ने तालिबान की इस्लामिक अमीरात सरकार को मान्यता नहीं दी है. जिस पाकिस्तान से उसे सबसे ज्यादा उम्मीद थी, उसने भी उससे किनारा कर लिया. अब दोनों के बीच में संबंध बेहद खराब हो चुके हैं. कहीं से कोई रास्ता निकलता देख अब तालिबान भारत के सहारे आगे बढ़ना चाहता है और इंडिया के साथ दोस्ती पर जोर दे रहा है. हाल ही में तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने भारत और तालिबान के बीच बेहतर संबंधों की बात कही और ये भी स्पष्ट किया कि तालिबान पर किसी का भी नियंत्रण नहीं है.
भारत के साथ बेहतर संबंध बनाने की कोशिश
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के बीच आर्थिक और राजनयिक संबंध काफी पुराने हैं. भारत ने अफगानिस्तान में बड़ी भूमिका निभाई है. हम चाहते हैं कि भारत फिर से अफगानिस्तान में निवेश करे और यहां अधूरे पड़े प्रोजेक्ट्स भी पूरा करे. हमारी कोशिश आर्थिक क्षेत्र में भारत के साथ संबंधों के विस्तार की है. हम यहां भारतीय सहयोगियों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराएंगे. मुजाहिद ने कहा कि भारत ने भी अभी तक अच्चा रिस्पॉन्स दिया है. भारत सरकार ने यहां अपना राजनयिक कार्यालय फिर से खोला है. हम भारत को सभी तरह की सुविधा देंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत के साथ हमारे रिश्ते पुराने हैं और यह कभी नहीं टूटेंगे. इस तरह का ख्वाब देखने वाले रिश्ते टूटने की उम्मीद छोड़ दें.
किसी भी देश के खिलाफ नहीं होगा अफगान की धरती का इस्तेमाल
मुजाहिद ने कहा, हम इस क्षेत्र के दूसरे देशों और दुनिया के अन्य देशों के साथ भी आर्थिक संबंध बनाना चाहते हैं. मुजाहिद ने आगे कहा कि इस्लामिक अमीरात की पॉलिसी काफी लचीली है. हम चाहते हैं कि हमारे संबंध क्षेत्रीय देशों और दुनिया के साथ बिजनेस के साथ-साथ राजनीतिक भी बनें. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि अफगान की धरती का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ नहीं होगा.
लगातार कर रहे बेहतरी के प्रयास
तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि जब से हमने सत्ता में वापसी की है, हम लगातार हालात बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं. हमने यहां भ्रष्टाचार के खिलाफ काफी कुछ किया है. पिछली सरकार में कब्जे में ली गई अवैध जमीनों को छुड़ाया है. देश की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए काफी प्रोजेक्ट्स हमने शुरू किए हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर