काबुल: अफगानिस्तान में अमेरिकी सुरक्षा बलों ने मंगलवार को बताया कि देश में मुख्य अमेरिकी शिविर के पास तालिबान के हमले में उनके तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि एक अफगान ठेकेदार घायल हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले यह खबर आयी थी कि मृतकों में ठेकेदार भी शामिल है. लेकिन बाद में सुरक्षा बलों ने स्पष्ट किया कि ठेकदार की मौत नहीं हुई है, बल्कि वह घायल है.


अमेरिका और नाटो के रिसॉल्यूट सपोर्ट मिशन ने मुख्य अमेरिकी शिविर के पास एक अमेरिकी काफिले पर सोमवार को हुए हमले के बारे में आयी ‘‘प्रारंभिक रिपोर्ट को स्पष्ट करने के लिए’’ एक बयान जारी किया. तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है. पेंटागन ने बाद में कहा कि मारे गए सभी तीन सेवारत मरीन थे.