Biden Trump Meeting : अरबपति उद्योगपति और राजनेता डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीत गए हैं और बुधवार को वे मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे.
Trending Photos
Trump Biden Meeting : व्हाइट हाउस में नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन जल्द ही मुलाकात करेंगे. यह मीटिंग व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में होगी. अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय 'व्हाइट हाउस' ने शनिवार को यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: 30 करोड़ सैलरी, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये नौकरी, सिर्फ स्विच ऑन-ऑफ करना है काम!
ओवल ऑफिस में होगी मीटिंग
बाइडेन और ट्रंप की यह मुलाकात व्हाइट हाउस के 'ओवल ऑफिस' में होगी, जो अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास 'व्हाइट हाउस' में स्थित औपचारिक कार्यस्थल है. प्रेस सचिव कैरीन जीन पियरे की ओर से जारी किए गए एक बयान में बताया गया है कि बाइडेन के निमंत्रण पर ट्रंप बुधवार सुबह 11 बजे उनसे 'ओवल ऑफिस' में मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: जिस चेर्नोबिल में न्यूक्लियर रेडिएशन से इंसान मर जाए, वहां 30 साल बाद मेंढक मौज काट रहे हैं! स्टडी ने चौंकाया
चुनाव के बाद होती है ऐसी पारंपरिक मीटिंग
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद निवर्तमान राष्ट्रपति और नव-निर्वाचित राष्ट्रपति के बीच ऐसी बैठक पारंपरिक रूप से होती है. लेकिन 2020 में जब रिपब्लिकन पार्टी के नेता और तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप चुनाव हार गए थे, तब उन्होंने उस समय राष्ट्रपति निर्वाचित हुए जो बाइेडन के साथ ऐसी कोई बैठक नहीं की थी.
यह भी पढ़ें: Analysis: स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम प्रोग्राम क्या है, क्यों कनाडा ने किया इसे बंद? भारतीय छात्रों पर कैसे पड़ेगा असर
ट्रंप ने रचा है इतिहास
बता दें कि 6 नवंबर को सामने आए चुनाव परिणाम में रिपब्लिकन प्रत्याशी ट्रंप को शानदार जीत मिली है. उन्होंने कुल 538 वोट में से बहुमत के लिए 301 कॉलेज वोट हासिल करके चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. वे दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं. चुनाव में जीत के लिए 270 या इससे अधिक वोट जरूरी होते हैं. वहीं उनकी डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को 226 वोट मिले थे.
उधर अब खबर आ रही है चुनाव हारने के बाद कमला हैरिस को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का एसोसिएट जज नियुक्त किया जा सकता है. वे जस्टिमस सोटोमोर की जगह लेंगी. ऐसा दावा एक डेमोक्रेटिक सांसद ने किया है. (इनपुट:एजेंसी)