Donald Trump: ट्रंप ने शी जिनपिंग को कहा 'किंग', बताया सबसे निडर और स्मार्ट; फौरन लग गया ये बड़ा आरोप
Advertisement
trendingNow11334971

Donald Trump: ट्रंप ने शी जिनपिंग को कहा 'किंग', बताया सबसे निडर और स्मार्ट; फौरन लग गया ये बड़ा आरोप

Joe Biden Vs Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रंप और वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच की अदावत किसी से छिपी नहीं है. दोनों एक-दूसरे पर हमला बोलने का मौका नहीं छोड़ते हैं. लेकिन इस बार ट्रंप ने बिना किसी का नाम लिए जब चीनी राष्ट्रपति शी की शान में कसीदे पढ़ दिए तो बवाल मच गया.

File Photo

Donald Trump praised Xi Jinping: अमेरिका (US) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने विवादित बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. सत्ता हो या न हो उन्हें किसी की मुखर आलोचना करने से कोई नहीं रोक सकता. विपक्षी दलों के नेताओं पर हमला हो या मीडिया (Media) को निशाने पर लेते हुए उसे फेक मीडिया करार देने का तीखा अंदाज, दोनों उन्हें हमेशा चर्चा में बनाए रखते हैं. इसबीच अपने ताजा बयान में जब ट्रंप ने जब चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को दुनिया का सबसे निडर, महान लीडर और किंग बताया तो मानो पूरे अमेरिका में सियासी भूचाल आ गया.

शी निर्भीक और महान नेता: ट्रंप

यूं तो ट्रंप के तीखे और अजीबोगरीब बयानों की वजह से दूसरे राजनीतिक दलों के नेता उन्हें विवादित बयान देने वाला नेता बुलाते हैं. ट्रंप के इस बयान की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे शेयर करके लोगों उनकी आलोचना कर रहे हैं. ऐसे लोगों का कहना है कि यह बयान फासीवादी और लोगों की भावनाओं को आहत करने वाला है.

आप भी देखिए-सुनिए क्या कुछ बोले ट्रंप

विवादों से है ट्रंप का पुराना नाता

तो सुना आपने कैसे ट्रंप कह रहे हैं कि प्रेसिडेंट शी जिनपिंग एक महान शख्सियत हैं जो 1.5 अरब लोगों को आसानी से हैंडल करते हैं. ट्रंप ने ये भी कहा, ' शी से उनका अच्छा तालमेल है. उनका तरीका शानदार है. वो ऐसे शख्स हैं जिनकी नकल कोई नहीं कर सकता. न कोई उनके जैसा बन सकता है.' ट्रंप का ये बयान तब आया है जब ताइवान और उइगर मुसलमानों पर आई यूएन की रिपोर्ट को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तल्खी चरम पर है.

डोनाल्‍ड ट्रंप का विवादों से पुराना नाता है. इस बीच ट्रंप पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. आपको बता दें कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई (FBI) द्वारा जारी एक हलफनामे के अनुसार इस साल की शुरुआत में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा आवास से बरामद किए गए 15 बक्सों में से चौदह में गोपनीय दस्तावेज रखे गए थे. इसके पहले भी वो कई मामलों को लेकर लोगों के निशाने पर रहे हैं.

देश में सबकुछ सामान्य नहीं: बाइडेन

हाल ही में फिलाडेल्फिया स्थिति इंडिपेंडेंस हॉल से बाइडेन ने रिपब्लिकन पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए ट्रम्प के 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' के समर्थकों और उनके एजेंडे को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया  था. नवंबर के मध्यावधि चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता बाइडेन ने कहा, 'समानता और लोकतंत्र पर हमला हो रहा है. आज जो कुछ भी हो रहा है, वो सामान्य नहीं है. डोनाल्ड ट्रंप और मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) के समर्थक रिपल्बिकन लोग अतिवाद का प्रतिनिधित्व करते हैं जो गणतंत्र के लिए खतरा हैं. ये सभी MAGA समर्थक रिपब्लिकन, संविधान का सम्मान नहीं करते हैं.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news