टायर कंपनी ने ट्रंप के प्रचार वाली कैप पर लगाया बैन, राष्‍ट्रपति ने कहा-अपनी गाड़ी के बदलेंगे पहिए
Advertisement
trendingNow1732070

टायर कंपनी ने ट्रंप के प्रचार वाली कैप पर लगाया बैन, राष्‍ट्रपति ने कहा-अपनी गाड़ी के बदलेंगे पहिए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक के बाद एक निजी कंपनियों पर हमला करना जारी है. इस बार उनका निशाना बनी है एक टायर कंपनी.

फाइल फोटो

नई दिल्‍ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक के बाद एक निजी कंपनियों पर हमला करना जारी है. इस बार उनका निशाना बनी है एक टायर कंपनी. ट्रंप ने लोगों से कहा कि वे Goodyear के टायर न खरीदें. यहां तक कि उन्‍होंने अपनी लिमोजिन कार के टायर बदलने तक की धमकी दे डाली है. ये सब एक रिपोर्ट में किए गए दावे के बाद हुआ. दरअसल, एक रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ट्रंप के अभियान के कैप पहनने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. 

कंसास स्थित ब्रॉडकास्टर WIBW ने मंगलवार को एक फोटो साझा की थी जिसमें कथित रूप से Goodyear diversity training slideshow में दिखाया गया था कि वह ट्रंप के 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' (MAGA) कैप समेत रूढ़िवादी एजेंडे से जुड़े कोई भी कपड़ों को पहनने की अनुमति नहीं देता है.

यह भी पढ़ें: जब मिशेल ओबामा का ‘वोट’ नेकलेस बना गूगल का टॉप सर्च, लोगों ने पूछे ऐसे सवाल

इसके बाद ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, 'GOODYEAR के टायर्स न खरीदें, उन्‍होंने MAGA HATS पहनने पर प्रतिबंध लगाया है. यह कंपनी राजनीति कर रही है.'

ट्रंप के अनुसार यह 'अपमानजनक' है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने 'द बीस्‍ट' के नाम से मशहूर अपनी लिमोजिन में लगे गुडइयर टायर्स को भी बदलने के लिए भी कहा है. उन्‍होंने कहा, ' मैं उन्‍हें भी बदल दूंगा.' 

हालांकि कंपनी ने कहा है कि बड़े पैमाने पर साझा की गई इस फोटो को ना तो कंपनी के कॉरपोरेट समूह ने बनाया है और ना ही भेजा है.

Trending news