अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक के बाद एक निजी कंपनियों पर हमला करना जारी है. इस बार उनका निशाना बनी है एक टायर कंपनी.
Trending Photos
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक के बाद एक निजी कंपनियों पर हमला करना जारी है. इस बार उनका निशाना बनी है एक टायर कंपनी. ट्रंप ने लोगों से कहा कि वे Goodyear के टायर न खरीदें. यहां तक कि उन्होंने अपनी लिमोजिन कार के टायर बदलने तक की धमकी दे डाली है. ये सब एक रिपोर्ट में किए गए दावे के बाद हुआ. दरअसल, एक रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ट्रंप के अभियान के कैप पहनने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.
कंसास स्थित ब्रॉडकास्टर WIBW ने मंगलवार को एक फोटो साझा की थी जिसमें कथित रूप से Goodyear diversity training slideshow में दिखाया गया था कि वह ट्रंप के 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' (MAGA) कैप समेत रूढ़िवादी एजेंडे से जुड़े कोई भी कपड़ों को पहनने की अनुमति नहीं देता है.
यह भी पढ़ें: जब मिशेल ओबामा का ‘वोट’ नेकलेस बना गूगल का टॉप सर्च, लोगों ने पूछे ऐसे सवाल
इसके बाद ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, 'GOODYEAR के टायर्स न खरीदें, उन्होंने MAGA HATS पहनने पर प्रतिबंध लगाया है. यह कंपनी राजनीति कर रही है.'
Don’t buy GOODYEAR TIRES - They announced a BAN ON MAGA HATS. Get better tires for far less! (This is what the Radical Left Democrats do. Two can play the same game, and we have to start playing it now!).
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 19, 2020
ट्रंप के अनुसार यह 'अपमानजनक' है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने 'द बीस्ट' के नाम से मशहूर अपनी लिमोजिन में लगे गुडइयर टायर्स को भी बदलने के लिए भी कहा है. उन्होंने कहा, ' मैं उन्हें भी बदल दूंगा.'
हालांकि कंपनी ने कहा है कि बड़े पैमाने पर साझा की गई इस फोटो को ना तो कंपनी के कॉरपोरेट समूह ने बनाया है और ना ही भेजा है.