US में कोरोना से मचा है कोहराम लेकिन डोनाल्‍ड ट्रंप बेटे को भेजना चाहते हैं स्कूल
Advertisement
trendingNow1716574

US में कोरोना से मचा है कोहराम लेकिन डोनाल्‍ड ट्रंप बेटे को भेजना चाहते हैं स्कूल

कई हफ्तों से अमेरिका (US) दुनिया में कोविड-19 के संक्रमण के मामलों और मौतों की संख्‍या में शीर्ष पर है.

US में कोरोना से मचा है कोहराम लेकिन डोनाल्‍ड ट्रंप बेटे को भेजना चाहते हैं स्कूल

वॉशिंगटन: कई हफ्तों से अमेरिका (US) दुनिया में कोविड-19 के संक्रमण के मामलों और मौतों की संख्‍या में शीर्ष पर है. ऐसे समय में डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है. कोरोना के चलते स्‍कूल खोले जाने या बंद रखने की लगातार चल रही बहस के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Trump) स्कूलों को फिर से खोलने के समर्थन में हैं. एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic)  के बीच वह अपने 14 वर्षीय बेटे बैरन (Barron) और अपने 10 पोते-पोतियों को भी स्‍कूल भेजने को लेकर सहज हैं. 

  1.  
  2.  

यह भी पढ़ें: IAF को मिलेंगी मारक HAMMER मिसाइलें, 60 किमी की रेंज में दुश्‍मन होगा ध्‍वस्‍त

ट्रंप ने कहा, 'मैं इसके साथ सहज हूं. हमारे पास एक राष्ट्रीय रणनीति है, लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि अंततः यह राज्यों के गर्वनर्स के ऊपर है.' ट्रंप ने कहा है कि वह इस सत्र में सभी स्कूलों को फिर से खुलते हुए देखना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि यदि स्‍कूल नहीं खुलते तो वह दिए जाने वाले कुछ फंड पर भी पुनर्विचार करेंगे.

कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञ और माता-पिता ट्रंप की तरह नहीं सोचते हैं. उनका मानना ​​है कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बच्चों को वापस स्कूल भेजना खतरनाक होगा.

Trending news