तुर्की ने खशोगी की हत्या से जुड़ी सभी जानकारियों का खुलासा नहीं किया है : एर्दोआन
Advertisement
trendingNow1499342

तुर्की ने खशोगी की हत्या से जुड़ी सभी जानकारियों का खुलासा नहीं किया है : एर्दोआन

खशोगी की दो अक्टूबर, 2018 को तुर्की की राजधानी  इस्तांबुल में स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में हत्या कर दी गई थी.

गौरतलब है कि खशोगी के शव का अब तक पता नहीं चल पाया है. (फाइल फोटो)

अंकाराः तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने शुक्रवार को कहा कि उनके देश ने इस्तांबुल स्थित सऊदी ‍वाणिज्य दूतावास में की गई पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बारे में पूरी जानकारी का खुलासा नहीं किया है. एहबर टीवी चैनल के साथ एक साक्षात्कार के दौरान तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा, "हमने अपनी  जांच से जुड़ी सभी जानकारियां साझा नहीं की हैं." सऊदी अरब के करीबी से आलोचक बने खशोगी की दो अक्टूबर, 2018 को तुर्की की राजधानी  इस्तांबुल में स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में हत्या कर दी गई थी. वह अपनी शादी  से संबंधित जरूरी कागजी कार्रवाई पूरा करने के लिए दूतावास आए थे.

MFN का दर्जा खोने से बौखलाया पाकिस्‍तान, व्‍यापार में भारत को दी रियायतें कर सकता है रद्द!

सऊदी अरब ने कई हफ्ते तक नकारने के बाद यह बात स्वीकार की थी कि खशोगी की हत्या सऊदी वाणिज्य दूतावास में ही की गई थी. तुर्की ने कहा था कि सऊदी अरब के 15 नागरिकों के एक गुट ने खशोगी की गला दबाकर हत्या कर दी थी. तुर्की सऊदी अरब से कई बार कह चुका है कि वह उन लोगों की पहचान करे जिन्होंने खशोगी के शव को ठिकाने लगाने में कथित रूप से मदद की. गौरतलब है कि खशोगी के शव का अब तक पता नहीं चल पाया है. 

Trending news