तुर्की: यूरोप और अरब देशों के बीच उलझा यह देश पाकिस्तान समर्थक था, आज है भारत के साथ
topStories1hindi504180

तुर्की: यूरोप और अरब देशों के बीच उलझा यह देश पाकिस्तान समर्थक था, आज है भारत के साथ

तुर्की ऐसा देश है जो आधा एशिया और आधा यूरोप में आता है. यहां की राजनीति में दोनों महाद्वीपों का अंतरद्वंद भी झलकता है.

तुर्की: यूरोप और अरब देशों के बीच उलझा यह देश पाकिस्तान समर्थक था, आज है भारत के साथ

नई दिल्ली: तुर्की आज दुनिया का ऐसा देश है जो इस्लाम बहुल देश होने के बावजूद एक आधुनिक और धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है. यहां के ज्यादातर लोग मुस्लिम हैं लेकिन इसके बाद भी यहां की शासन व्यवस्था में इस्लाम या धार्मिक दखल नहीं है. आज यह देश कट्टर इस्लामी देशों, खासकर अरब देशों का विरोध झेल रहा है, लेकिन फिर भी आज तुर्की अपनी खास संस्कृति को बचाए रखते हुए दुनिया में अपना वजूद मजबूती से कायम रखे हुए है. इन दिनों तुर्की को अमेरिका की नाराजगी झेलनी पड़ रही है. आंतरिक राजनैतिक संघर्ष बरसों से जारी है. आर्थिक स्थिति चिंताजनक है. हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ-साथ तुर्की को भी अमेरिका की जीएसपी सूची से हटाने की वकालत की है. 


लाइव टीवी

Trending news