जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन चुके हैं. इसी के साथ उन्हें राष्ट्रपति के आधिकारिक 'POTUS' नाम से नया ट्विटर हैंडल मिल गया.
Trending Photos
वॉशिंगटन डीसी: जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन चुके हैं. इसी के साथ उन्हें राष्ट्रपति के आधिकारिक 'POTUS' नाम से नया ट्विटर हैंडल मिल गया. उनका ट्विटर हैंडल वेरीफाई किया जा चुका है और इस हैंडल से पहले हुए सभी ट्वीट्स को आर्काइव कर दिया गया. 'POTUS' हैंडल के लाइव होने के कुछ ही मिनट के भीतर इसके मिलियन से अधिक फॉलोवर हो गए.
अब तक ट्विटर अकाउंट POTUS यानी 'प्रेसिडेंट ऑफ द यूनाइटेड स्टेट' से डोनाल्ड ट्रंप के किए गए सभी ट्वीट्स को पोटस45 यानी अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के नाम से संग्रहित (आर्काइव) कर दिया गया है. इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकल के अकाउंट को भी 'पोटस44' के नाम से संग्रहित किया गया था.
इससे पहले 15 जनवरी को जो बाइडेन ने एक ट्वीट किया था. इसमें सूचना दी गई थी कि 20 जनवरी को 12 बजे के बाद ये राष्ट्रपति के तौर पर उनका आधिकारिक ट्विटर हैंडल होगा.
Folks — This will be the account for my official duties as President. At 12:01 PM on January 20th, it will become @POTUS. Until then, I'll be using @JoeBiden. And while you're here, follow @FLOTUSBiden @SenKamalaHarris @SecondGentleman and @Transition46.
— President Biden (@POTUS) January 15, 2021
ओबामा के सारे 'फॉलोवर्स' सत्ता हस्तांतरण के बाद ट्रंप को मिले 'पोट्स' अकाउंट पर आने को बरकरार थे. ट्रंप कार्यकाल के इस अकाउंट के वे 'फॉलोवर्स' जो नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस जैसे प्रासंगिक अकांउट्स को 'फॉलो' करते हैं, उन्हें नए अकाउंट को 'फॉलो करने का सुझाव (नोटिफिकेशन) दिया जाएगा.
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के 'डिजिटल' मामलों के निदेशक रॉब फैलेहर्टी ने पिछले सप्ताह ट्वीट किया था कि 'फॉलोवर्स' को रीसेट करने की योजना पूरी तरह से अपर्याप्त है. वहीं ट्विटर (Twitter) का कहना है कि रीसेट करने से लोगों को नए अकाउंट को फॉलो करने या ना करने का विकल्प मिलता है.