बीच सड़क पर भिड़ीं महिलाएं, बाल खींचे, कपड़े फाड़े; देखने वालों की लगी भीड़
Advertisement
trendingNow11024278

बीच सड़क पर भिड़ीं महिलाएं, बाल खींचे, कपड़े फाड़े; देखने वालों की लगी भीड़

इंग्लैंड में एक पब के बाहर दो महिलाओं में ऐसी लड़ाई हुई कि लोगों को WWF याद आ गया. दोनों काफी देर तक पागलों की तरह लड़ती रहीं. इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे के कपड़े भी फाड़ डाले. इस फाइट का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि, लड़ाई की वजह पता नहीं चल पाई है.

फोटो: डेली मेल

लंदन: ब्रिटेन (Britain) में एक पब के बाहर दो महिलाओं में जमकर फाइट हुई. वहां मौजूद लोगों ने कई बार दोनों को अलग करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके. काफी देर तक दोनों महिलाएं एक-दूसरे के साथ मारपीट करती रहीं. इस दौरान, उन्होंने कपड़े भी फाड़ डाले. सड़क पर हो रही इस WWF स्टाइल फाइट को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी.

  1. इंग्लैंड में एक पब के बाहर हुई फाइट
  2. महिलाओं ने दोस्तों की भी नहीं सुनी 
  3. लड़ाई का वीडियो हो गया है वायरल

पागलों की तरह लड़ती रहीं दोनों

‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड (England) के वेस्ट मिडलैंड्स (West Midlands) में टाउन कैरियर पब के बाहर शनिवार को यह घटना हुई. अचानक बात करते-करते दो महिलाएं लड़ने लगीं. वहां महिलाओं के दोस्त भी मौजूद थे. उन्होंने दोनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो कुछ सुनने को तैयार नहीं थीं. वो पागलों की तरह एक-दूसरे के बाल खींचकर लड़ती रहीं. जमीन पर गिरने के बाद भी उनकी लड़ाई बंद नहीं हुई.

ये भी पढ़ें -दोस्त ने खत्म कर डाली महंगी शराब, तो भड़क उठी युवती; बंधक बना किया टॉर्चर

काफी देर तक चलती रही Fight

कभी एक दूसरी पर भारी पड़ती, तो कभी दूसरी उसे पटखनी दे देती. ऐसा लग रहा था जैसे रियल में WWF फाइट चल रही है. लड़ते-लड़ते महिलाओं ने एक-दूसरे के कपड़े भी फाड़ डाले. काफी देर तक ये सिलसिला चलता रहा. इस दौरान लोगों ने लड़ाई छुड़ाने की अनगिनत कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके. एक महिला ने तो दूसरी का गला ऐसे जकड़ लिया था, मानो उसे मारकर ही रहेगी. हालांकि, कुछ देर में उसका दांव उलट गया. 

लड़ाई की वजह का पता नहीं

अभी ये साफ नहीं हो सका है कि आखिर किस बात पर दोनों में लड़ाई हुई. वैसे, माना जा रहा है कि शनिवार की पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई होगी, जो बाद में लड़ाई में तब्दील हो गई. वहीं, पुलिस का कहना है कि उसे इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. यदि कोई कंप्लेंट करता है तो कार्रवाई की जाएगी. महिलाओं की इस फाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

Trending news