Trending Photos
कंपाला: फैन्स (Fans) कई बार अपने फेवरेट स्टार्स के साथ इस कदर बदतमीजी पर उतर आते हैं कि स्टार्स को उन्हें करारा जवाब देकर समझाना पड़ता है. ऐसा ही कुछ किया एक महिला सिंगर (Female Singer) ने जब एक फैन ने परफॉर्मेंस के दौरान उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की. इस पर सिंगर ने उसे ऐसा सबक सिखाया कि अब वह किसी और के साथ ऐसी हरकत करने से पहले 100 बार सोचेगा. युगांडा की सिंगर के साथ हुई इस घटना का वीडियो खासा वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक महिला सिंगर स्टेज पर परफॉर्म कर रही थी तभी एक फैन ने सिंगर के प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश की लेकिन सिंगर ने स्टेज से ही इस शख्स को 2 बार लात मारकर पीछे कर दिया. सिंगर द्वारा ऐसा तगड़ा जवाब दिए जाने पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को lindaikejiblogofficial नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. यह नाइजीरिया की एक इंटरटेनमेंट वेबसाइट है.
यह भी देखें: 65 साल से नहीं नहाया है World के सबसे गंदे आदमी Amou Haji ने, पानी से लगता है डर
VIDEO-
इंस्टाग्राम पर इस नाइजीरियन वेबसाइट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह मामला दक्षिणी सूडान का है. यहां यूगांडा (Uganda) की महिला सिंगर वेरॉनिका लगया (Veronica Luggya) लाइव परफॉर्मेंस दे रहीं थीं. इसी दौरान एक फैन स्टेज के पास आया और वेरॉनिका के प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश करने लगा. वेरॉनिका ने बिना समय गंवाए इस शख्स को 2 बार लात मारी और उसे पीछे कर दिया. इतना ही नहीं इस दौरान भी उन्होंने बिना गड़बड़ाए अपनी परफॉर्मेंस भी जारी रखी.
खबरों के मुताबिक, वेरॉनिका एक बच्चे की मां हैं. ईद के मौके पर उनके दक्षिणी सूडान में कई परफॉर्मेंस थे. इन्हीं में से एक आयोजन के दौरान वेरॉनिका के साथ एक फैन ने ऐसी हरकत की.