अंदर से गुलाबी निकला अंडा तो हैरान रह गई महिला, इस वजह से बदल गया रंग
Advertisement
trendingNow11072310

अंदर से गुलाबी निकला अंडा तो हैरान रह गई महिला, इस वजह से बदल गया रंग

यूके से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने सुबह अपने बच्चों के लिए ब्रेक फास्ट बनाने के लिए जैसे ही फ्राइंग पैन में अंडे को फोड़ा तो वो हैरान रह गई. दरअसल, उस अंडे की जर्दी पूरी तरह गुलाबी रंग की थी.

 

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: कई लोग रोजाना ब्रेकफास्ट में अंडा खाते हैं. खासतौर पर सर्दियों में मार्केट में अंडों का प्रचलन बढ़ जाता है. लेकिन यूके से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने सुबह अपने बच्चों के लिए ब्रेक फास्ट बनाने के लिए जैसे ही फ्राइंग पैन में अंडे को फोड़ा तो वो हैरान रह गई. दरअसल, उस अंडे की जर्दी (yolks) पूरी तरह गुलाबी रंग की थी.

  1. सुबह ब्रेक फास्ट बनाने के लिए फोड़ा था अंडा
  2. अंदर से अंडे की जर्दी गुलाबी रंग की निकली
  3. एक बैक्टीरिया की वजह से हुआ था अंडे का ऐसा रंग

अंदर से गुलाबी रंग का निकला अंडा

मिरर में छपी एक खबर के अनुसार, ये मामला यूके के एबॉट्स लैंगली (Abbots Langley) का है. इस घटना के बारे में बीना सारंगधर (Beena Sarangdhar) नाम की महिला ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जब उसने गुलाबी रंग का अंडा देखा तो उसकी चीख निकल गई. उसकी चीख सुनकर उसके बच्चे किचन में पहुंचे.

ये भी पढ़ें: सजा से बचने के लिए खुद को बताया मरा हुआ, कोरोना संक्रमित होकर अस्पताल से हुआ अरेस्ट

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

इसके बाद बीना ने किचन में रखे सभी अंडों को फोड़कर देखा. लेकिन बाकी सभी अंडे सामान्य थे. केवल ये एक ही अंडा गुलाबी रंग का था. बीना ने इस गुलाबी रंग के अंडे की तस्वीरें लीं और सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

fallback

बैक्टीरिया के कारण गुलाबी हुआ अंडा

बीना ने अपने बच्चों को उस अंडे से दूर रहने के लिए कहा और कुछ रिसर्च की. जिसके बाद उसने बताया कि एक बैक्टीरिया के कारण अंडा गुलाबी हो गया था जो इंसानों में गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है. 

ये भी पढ़ें: खाली फ्लाइट में शख्स ने अकेले तय किया 8 घंटे का सफर, केबिन क्रू से मिली ऐसी सर्विस

कई बीमारियों की वजह बन सकता था गुलाबी अंडा

अमेरिकी कृषि विभाग के अनुसार, अंडे का सफेद भाग एक संकेत है कि अंडा बहुत ताजा है. लेकिन गुलाबी या मोती के रंग के अंडे का सफेद भाग स्यूडोमोनास बैक्टीरिया के कारण खराब होने का संकेत देता है, जिससे सिरदर्द, सूजन और यहां तक कि निमोनिया भी हो सकता है.

LIVE TV

Trending news