Russia Ukraine War: यूक्रेन ने पुतिन को दे दी नई टेंशन, रूस के नियंत्रण वाले इलाके में न्यूक्लियर प्लांट पर किया ड्रोन अटैक
Advertisement
trendingNow12193815

Russia Ukraine War: यूक्रेन ने पुतिन को दे दी नई टेंशन, रूस के नियंत्रण वाले इलाके में न्यूक्लियर प्लांट पर किया ड्रोन अटैक

Russia Ukraine War News: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का अंत दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रहा है. दोनों देश एक-दूसरे पर लगातार हमला कर रहें हैं. ताजा घटनाक्रम में यूक्रेन ने रूस के नियंत्रण वाले इलाके में स्थित न्यूक्लियर प्लांट को निशाना बनाया.

Russia Ukraine War: यूक्रेन ने पुतिन को दे दी नई टेंशन, रूस के नियंत्रण वाले इलाके में न्यूक्लियर प्लांट पर किया ड्रोन अटैक

Russia Ukraine War News: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का अंत दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रहा है. दोनों देश एक-दूसरे पर लगातार हमला कर रहें हैं. ताजा घटनाक्रम में यूक्रेन ने रूस के नियंत्रण वाले इलाके में स्थित न्यूक्लियर प्लांट को निशाना बनाया. अधिकारियों के मुताबिक न्यूक्लियर प्लांट को ड्रोन हमले से नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई.

न्यूक्लियर प्लांट पर हमला

रूस के नियंत्रण वाले जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के अधिकारियों ने कहा है कि रविवार को यूक्रेन की सेना के ड्रोनों से संयंत्र पर हमला किया गया जिसमें एक इकाई के गुंबद पर किया गया हमला भी शामिल है. संयंत्र के अधिकारियों के अनुसार इस घटना में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई और कोई हताहत भी नहीं हुआ.

परमाणु निगरानी एजेंसी ने जताई चिंता

वहीं हमले के बाद संयंत्र में विकिरण का स्तर सामान्य बना रहा. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने रविवार को कहा कि उसके विशेषज्ञों को ड्रोन हमले की सूचना दी गई है. संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख राफेल मरियानो ग्रोसी ने इस तरह के हमलों के सुरक्षा जोखिमों के खिलाफ चेताया. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मैं इस तरह की कार्रवाइयों से बचने का अनुरोध करता हूं जो आईएईए के पांच सिद्धांतों की विरोधाभासी हैं और परमाणु सुरक्षा को प्रभावित करती हैं.’

रूस के हमले में मारे गए थे 8 लोग

इससे पहले खबर आई थी कि रूसी सेना ने यूक्रेन पर शुक्रवार रात ड्रोन और मिसाइल से बड़ा हमला किया. इस हमले में खारकीव में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य लोग घायल हो गए. खारकीव क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने बताया कि यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर पर रात में मिसाइल से किए गए हमलों के कारण आवासीय इमारतें, एक गैस स्टेशन, एक बालवाड़ी, एक कैफे, एक दुकान और कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. 

खारकीव निशाने पर

उन्होंने बताया कि इस हमले में छह लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हुए हैं. खारकीव के महापौर इहोर तेरेखोव ने बताया कि शनिवार दोपहर को शहर पर किए गए एक और हमले में एक और व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. ओडेसा के गवर्नर ओलेह किपर ने बताया कि एक अन्य मिसाइल हमले में दक्षिणी ओडेसा क्षेत्र में एक नागरिक की मौत हो गई.

28 ड्रोन को मार गिराया

वायुसेना कमांडर के अनुसार, रूस ने रात भर में यूक्रेन पर कुल मिलाकर ईरान निर्मित 32 शाहिद ड्रोन और छह मिसाइलें दागीं. लेफ्टिनेंट जनरल मायकोला ओलेशचुक ने एक बयान में कहा कि यूक्रेनी वायु रक्षा बलों ने तीन क्रूज मिसाइल और 28 ड्रोन को मार गिराया. उन्होंने कहा, ‘रूसी हत्यारे यूक्रेनियों को आतंकित करना और खारकीव एवं अन्य शांतिपूर्ण शहरों पर हमला करना जारी रखे हुए हैं.’

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news