US Blasts China: शी-पुतिन मीटिंग के बाद US ने चीन से कहा, ‘यूरोप और रूस में से किसी एक को चुनना होगा’
Advertisement
trendingNow12251603

US Blasts China: शी-पुतिन मीटिंग के बाद US ने चीन से कहा, ‘यूरोप और रूस में से किसी एक को चुनना होगा’

Russia-China Relations: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन राजकीय यात्रा के लिए बीजिंग पहुंचे हैं. बता दें रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मीटिंग भी हुई है. 

US Blasts China: शी-पुतिन मीटिंग के बाद US ने चीन से कहा, ‘यूरोप और रूस में से किसी एक को चुनना होगा’

US CHINA: संयुक्त राज्य अमेरिका ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन के खिलाफ चल रहे युद्ध में रूस का समर्थन करते हुए चीन यूरोप और अन्य देशों के साथ मजबूत संबंध नहीं बना सकता है. यह बयान ऐसे में आया है जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन राजकीय यात्रा के लिए बीजिंग पहुंचे हैं. बता दें रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मीटिंग भी हुई है. 

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा, 'पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना आप दोहरा फायदा नहीं उठा सकते. आप यूरोप और अन्य देशों के साथ अच्छे, और अधिक मजबूत, गहरे रिश्ते रखना चाहते हैं. साथ ही लंबे समय से यूरोपीय सुरक्षा के लिए सबसे बड़े खतरे को बढ़ावा भी दे रहे हैं'

पटेल ने कहा, 'यह महत्वपूर्ण है कि यह सिर्फ अमेरिका स्टैंड नहीं है, यह जी7 और नाटो और यूरोपीय संघ में हमारे साझेदारों द्वारा साझा की गई स्थिति है.'

हथियारों की कथित सप्लाई पर
अमेरिका की चेतावनियों के बावजूद यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में चीन द्वारा रूस को हथियारों की कथित सप्लाई पर बोलते हुए, पटेल ने कहा, 'रूस के रक्षा औद्योगिक आधार को बढ़ावा देने से, जैसा कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना ने किया है, न केवल यूक्रेनी सुरक्षा को खतरा है, यह यूरोपीय सुरक्षा के लिए भी खतरा है.' उन्होंने बीजिंग यूरोप के साथ बेहतर संबंध हासिल नहीं कर सकता है, अगर वह इस तरह का समर्थन जारी रखता है.'

'समाधान सरल है'
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता ने कहा, 'हमारे दृष्टिकोण से, समाधान सरल है: रूसी संघ यूक्रेन छोड़ सकता है. यह यूक्रेन में अपने क्षेत्रों को छोड़ सकता है, यह क्रीमिया छोड़ सकता है, यह शांतिपूर्ण समाधान होगा. लेकिन एक बार फिर, राष्ट्रपति पुतिन और रूसी संघ ने संकेत दिया है कि उन्हें ऐसा करने में कोई दिलचस्पी नहीं है.'

रूस और चीन का साथ
यूक्रेन में चल रहे संघर्ष और बढ़ते पश्चिमी प्रतिबंधों के बीच रूस सक्रिय रूप से चीन का समर्थन मांग रहा है. बीजिंग ने एक राजनयिक रुख बनाए रखा है.

चीन संयुक्त राष्ट्र जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रतिबंधों के खिलाफ रूस का समर्थन करता है और संघर्ष के समाधान की बात करता है. हालांकि रूस को चीन की सपोर्ट पश्चिम के साथ आर्थिक संबंध बनाए रखने की चीन की इच्छा से संतुलित होती है.

(इनपुट - एजेंसी)

TAGS

Trending news