जो बाइडेन के 2024 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के सवाल पर बोलीं US फर्स्ट लेडी - ‘उन्हें कितनी बार कहना पड़ेगा’
Advertisement
trendingNow11586122

जो बाइडेन के 2024 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के सवाल पर बोलीं US फर्स्ट लेडी - ‘उन्हें कितनी बार कहना पड़ेगा’

US News: बाइडेन ने लंबे समय से कहत रहे हैं कि वह फिर से चुनाव लड़ने का इरादा रखते हैं, फिर भी उन्होंने अभी तक इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

जो बाइडेन के 2024 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के सवाल पर बोलीं US फर्स्ट लेडी - ‘उन्हें कितनी बार कहना पड़ेगा’

US Presidential Election 2024: अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने 2024 के चुनावों में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के खड़े होने के सबसे स्पष्ट संकेतों में से एक दिया. एसोसिएटेड प्रेस के साथ शुक्रवार को एक इंटरव्यू में उन्होने कहा, ‘वह कहते हैं कि उनका काम अभी पूरा नहीं हुआ है.’

हालांकि, बाइडेन ने लंबे समय से कहत रहे हैं कि वह फिर से चुनाव लड़ने का इरादा रखते हैं, फिर भी उन्होंने अभी तक इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि, स्वास्थ्य संबंधी अटकलों को एक हद तक खारिज करते हुए, अमेरिकी राष्ट्रपति को हाल ही में 2024 में फिर से चुनाव लड़ने के लिए ‘चिकित्सकीय रूप से फिट’ घोषित किया गया था, जब वह 82 वर्ष के हो जाएंगे.

अफ्रीका की यात्रा पर हैं जिल बाइडेन
अफ्रीका की अपनी पांच दिवसीय यात्रा के दौरान नैरोबी में मौजूद अमेरिकी की पहली महिला जिल बाइडेन ने कहा, ‘आपके विश्वास करने के लिए उन्हें कितनी बार यह कहना पड़ेगा?’ उन्होंने कहा, ‘वह (जो बाइडेन) कहते हैं कि उन्होंने जो शुरू किया है उसे अभी पूरा नहीं किया है. और यही महत्वपूर्ण है.‘

अप्रैल में आ सकता है आधिकारिक बयान
बाइडेन के सहयोगियों के अनुसार, आधिकारिक बयान इस साल अप्रैल में आने की उम्मीद है, पहली फंड जुटाने वाली तिमाही समाप्त होने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इसी समय फिर से चुनाव अभियान के आधिकारिक घोषणा की थी.

बाइडेन की भविष्य की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं उनकी पत्नी हूं. बेशक, वह मेरी बात सुनेंगे, क्योंकि हम एक शादीशुदा जोड़ा हैं.‘ हालांकि,  उन्होंने कहा कि वह अपनी मन की सुनते हैं.’

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद  Zeenews.com/Hindi - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news