US Mass Shooting: अमेरिका में नहीं थम रही बंदूकें, कंसास सिटी में परेड के दौरान गोलीबारी, 1 की मौत, बच्चों सहित 22 जख्मी
Advertisement
trendingNow12111153

US Mass Shooting: अमेरिका में नहीं थम रही बंदूकें, कंसास सिटी में परेड के दौरान गोलीबारी, 1 की मौत, बच्चों सहित 22 जख्मी

Kansas City Shooting: घायलों में 7 को गंभीर चोटें आई हैं जबकि 6 मामूली रूप से घायल हुए हैं. वहीं गोलीबारी के बाद कई लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया क्योंकि उनकी हालत काफी गंभीर थी.

US Mass Shooting: अमेरिका में नहीं थम रही बंदूकें, कंसास सिटी में परेड के दौरान गोलीबारी, 1 की मौत, बच्चों सहित 22 जख्मी

Super Bowl Parade Shooting: अमेरिकी में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. अब कैनसस सिटी में हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि बच्चों सहित कई लोग घायल हुए हैं. रविवार को कैनसस सिटी चीफ्स की सुपर बाउल जीत का जश्न मनाने के लिए लोग इक्ट्ठा हुए थे. इस दौरान एक परेड निकाली गई जब यह गोलबारी हुई.

सीएएन की रिपोर्ट के मुताबिक कैनसस सिटी पुलिस चीफ स्टेसी ग्रेव्स ने कहा, 'कम से कम 22 लोग गोलीबारी में घायल हुए हैं.' कैनसस सिटी फायर डिपोर्टमेंट के अंतरिम प्रमुख रॉस ग्रंडिसन ने जानकारी दी कि घायलों में से एक शख्स मौत हो गई. उन्होंने बताया कि कुछ बच्चे भी गोलीबारी में घायल हुए.

घायलों में 7 को गंभीर रूप से घायल
घायलों में 7 को गंभीर चोटें आई हैं जबकि 6 मामूली रूप से घायल हुए हैं. वहीं गोलीबारी के बाद कई लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया क्योंकि उनकी हालत काफी गंभीर थी.

तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक गोलीबारी के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी तक गोलीबारी के मकसद का पता नहीं चल पाया है. हालांकि कुछ स्थानी कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने कहा है कि गोलीबारी आतंकी घटना नहीं है.

रविवार का सुपर बाउल जीतने वाले कैनसस सिटी चीफ्स का कहना है कि गोलीबारी में उनका कोई भी खिलाड़ी घायल नहीं हुआ.

गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार, इस साल अब तक अमेरिका में मास शूटिंग की यह 48वीं घटना है.

 

Trending news