US Polls : 'वो 16 सेकेंड और...', मस्क ने किसे लगाया 'मस्का'? चुनाव में कमला को हराने के लिए ट्रंप ने चला तुरुप का इक्का
Advertisement
trendingNow12461538

US Polls : 'वो 16 सेकेंड और...', मस्क ने किसे लगाया 'मस्का'? चुनाव में कमला को हराने के लिए ट्रंप ने चला तुरुप का इक्का

US Presidential Elections : जैसे जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है. अपनी एक चुनावी रैली में ट्रंप ने एक बार बाजी अपनी ओर पलटने के लिए अपने पत्ते खोले हैं. कमला हैरिस को हराने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने बीते 30 दिनों के भीतर दूसरी पार तुरुप का इक्का चला है.

US Polls : 'वो 16 सेकेंड और...', मस्क ने किसे लगाया 'मस्का'? चुनाव में कमला को हराने के लिए ट्रंप ने चला तुरुप का इक्का

USA Presidential Elections Trump targets:  जैसे जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है, सियासी माहौल गरमाता जा रहा है. ट्रंप के मुखर समर्थक और अरबरति टेस्ला 'टाइकून' और X के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) अपने 'पक्के' दोस्त और फेवरेट नेता डोनाल्ड ट्रंप के लिए इलेक्शन कैंपेन की हर पिच पर ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं. एक चुनावी रैली में मस्क ने Fight, fight, fight. Vote, vote, vote का नारा लगाकर माहौल बना दिया.

ट्रंप ने चला तुरुप का इक्का!

रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप शनिवार को पेन्सिलवेनिया के बटलर शहर में उस जगह पर गए जहां 12 सप्ताह पहले (13 जुलाई को) उनकी हत्या की कोशिश की गई थी. उन्होंने इसे एक 'पवित्र स्थान' बताया और कहा कि ईश्वर के हस्तक्षेप से वह बच गए. इस दौरान ट्रंप के साथ टेस्ला के मालिक एलन मस्क भी मौजूद थे. पूर्व राष्ट्रपति ने बड़ी संख्या में मौजूद अपने समर्थकों को इस दौरान संबोधित भी किया. उन्होंने उन '16 भयावह सेकंड' को याद किया जब सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने उन्हें घेर लिया.

मस्क ने किसे लगाया 'मस्का'

ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारत में ही वोटरों की खुशामद की जाती है. अमेरिका भी इससे अछूता नहीं है. वहां भी कारोबारी हों या राजनेता अभी से लोग अपनी अपनी गोट फिट करने में लगे हैं. ऐसे में मस्क की ओर से खुला प्रचार कर रहे मस्क ने कहा, 'स्वतंत्र अभिव्यक्ति लोकतंत्र की नींव है.लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि आपके पास स्वतंत्र अभिव्यक्ति हो.' बता दें ट्विटर ने ट्रंप के अकाउंट पर बैन लगा दिया था जिसका मस्क ने विरोध किया था बाद उन्होंने ट्विटर को खरीद लिया और इसे 'X' नाम दिया था.

'हार नहीं मानूंगा... रार नहीं ठानूंगा'

रिपब्लिकन उम्मीदवार ने कोरी कॉम्पेरेटोरे को श्रद्धांजलि दी, जिनकी इस हमले में मौत हो गई थी. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, 'मैं कभी हार नहीं मानूंगा, कभी झुकूंगा नहीं, कभी नहीं टूटूंगा, यहां तक ​​कि मौत के सामने भी नहीं.'  ट्रंप के साथ मौजूद मस्क ने भी भाषण दिया. उन्होंने कहा कि अगर ट्रंप को जीतने में मदद करने के लिए वोटर मतदान नहीं करते हैं तो 'ये आखिरी चुनाव होगा.'

2024 में हो चुके हैं दो-दो हमले

इस हमले में ट्रंप के कान पर चोट लगी थी.वहीं संभावित हत्यारे, पेंसिल्वेनिया के बेथेल पार्क के 20 वर्षीय थॉमस क्रूक्स की एक सीक्रेट सर्विस स्नाइपर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बटलर की गोलीबारी की घटना के कारण सीक्रेट सर्विस की व्यापक आलोचना हुई और इसके निदेशक को इस्तीफा देना पड़ा.आलोचकों ने इस बात पर चिंता जताई कि जहां से ट्रंप सीधे भाषण दे रहे थे वहीं पास की छत पर क्रूक्स कैसे पहुंच गया.

इस घटना के दो महीने बाद 15 सितंबर को फ्लोरिडा में ट्रंप पर एक बार फिर हमला हुआ. वेस्ट पाम बीच में ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में यह घटना हुई. पूर्व राष्ट्रपति पर हमले के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया. यह तब हुआ जब सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने झाड़ियों में एक राइफल की नली देखी. हालांकि डोनाल्ड ट्रंप को इस दौरान किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ.

(इनपुट: न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)

Trending news