US News: अमेरिकी राष्ट्रपति ने कांग्रेस में अपने तीसरे ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन में कहा कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे अच्छी है. इस संबोधन को गुरुवार रात को लाखों अमेरिकियों ने देखा.
Trending Photos
US Presidential Election 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि उनका देश गलत जहां आर्थिक व्यवहार, ताइवान जलडमरूमध्य में शांति व सुरक्षा के लिए चीन के खिलाफ खड़ा है. वहीं भारत जैसे सहयोगियों के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत कर रहा है.
नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले अपने आखिरी ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन में बाइडेन ने कहा कि अमेरिका, चीन के साथ प्रतिस्पर्धा चाहता है न कि टकराव. उन्होंने गुरुवार को अमेरिकियों से कहा कि देश बीजिंग के खिलाफ 21वीं सदी में प्रतिस्पर्धा जीतने के लिए मजबूत स्थिति में है.
‘हम चीन के खिलाफ खड़े हैं‘
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम चीन के गलत आर्थिक कदमों और ताइवान जलडमरूमध्य में शांति व सुरक्षा के लिए उसके खिलाफ खड़े हैं और साथ ही सहयोगियों और प्रशांत क्षेत्र के देशों भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान तथा दक्षिण कोरिया के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत बना रहे हैं.’’
बाइडेन ने कहा, ‘वर्षों से, मैंने अपने रिपब्लिकन मित्रों और कई अन्य लोगों से सुना है कि चीन आगे बढ़ रहा है और अमेरिका पीछे जा रहा है लेकिन यह उल्टा है. अमेरिका आगे बढ़ रह है.’
‘अमेरिका की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे अच्छी’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कांग्रेस में अपने तीसरे ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन में कहा कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे अच्छी है. इस संबोधन को गुरुवार रात को लाखों अमेरिकियों ने देखा.
बाइडेन ने कहा, ‘मेरे सत्ता में आने के बाद से हमारा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) बढ़ा है. पिछले एक दशक में चीन के साथ हमारा व्यापार घाटा सबसे निचले स्तर पर है. मैंने यह सुनिश्चित किया है कि सबसे उन्नत अमेरिकी प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल चीन के हथियारों में न किया जा सके. सच कहूं तो, चीन पर सख्त बातचीत के बावजूद मेरे पूर्ववर्ती के मन में ऐसा विचार कभी नहीं आया.’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम चीन या किसी भी अन्य देश के खिलाफ 21वीं सदी की प्रतिस्पर्धा को जीतने के लिए मजबूत स्थिति में हैं.’
(इनपुट - एजेंसी)