Afghan Army की तारीफ करने वाले Joe Biden हुए ट्रोल, लोग बोले- ‘राष्ट्रपति को पता नहीं होता कि वह क्या बोल रहे हैं’
Advertisement
trendingNow1965765

Afghan Army की तारीफ करने वाले Joe Biden हुए ट्रोल, लोग बोले- ‘राष्ट्रपति को पता नहीं होता कि वह क्या बोल रहे हैं’

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. वजह है उनका एक पुराना वीडियो, जिसमें उन्होंने अफगान सेना को तालिबान से मुकाबले के लिए पूरी तरह फिट बताया था. अफगानिस्तान पर अब तालिबान का कब्जा है, कई जगह सेना ने बिना लड़े ही आतंकियों के सामने घुटने टेक दिए हैं. 

फाइल फोटो

वॉशिंगटन: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबानी कब्जे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी अफगान के हालात के लिए बाइडेन को दोषी करार दे चुके हैं. इसके अलावा, कई देश भी मुश्किल वक्त में अफगानिस्तान से अपनी सेना बुलाने के लिए यूएस प्रेसिडेंट से नाराज हैं. हालांकि, जो बाइडेन का कहना है कि उन्होंने जो किया बिल्कुल सही किया.

  1. जो बाइडेन ने सेना की वापसी को ठहराया सही
  2. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कर चुके हैं आलोचना
  3. सोशल मीडिया पर बाइडेन को निशाना बना रहे लोग

चंद दिनों की लड़ाई में हारी Army
 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के एक पुराने वीडियो को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. इस वीडियो में राष्ट्रपति बाइडेन अफगान नेशनल आर्मी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. जबकि उसी अफगान सेना ने तालिबान के सामने मात्र चंद दिनों की लड़ाई में घुटने टेक दिए हैं. कई जगहों पर सेना ने बिना संघर्ष किये तालिबानी लड़ाकों को आगे बढ़ने दिया. इससे अमेरिका द्वारा अफगान सैनिकों को दी गई ट्रेनिंग पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

ये भी पढ़ें -Afghanistan: राष्ट्रपति भवन पर तालिबानी कब्जे की पहली तस्वीर, भारत स्थित दूतावास का ट्विटर हैंडल हुआ हैक?

‘Taliban से डरने की जरूरत नहीं’
 

वायरल हो रहे एक महीने पुराने वीडियो में जो बाइडेन कहते नजर आ रहे हैं कि अफगान सेना 3 लाख सैनिकों के साथ पूरी तरह से मजबूत है. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अफगानिस्तान की सेना दुनिया की किसी भी दूसरी सेना के अच्छी तरह सुसज्जित है. इसलिए हमें तालिबान के कब्जे से डरने की जरूरत नहीं है. सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि जब अफगान सेना इतनी ही मजबूत थी तो उसका ये हाल कैसे हो गया.

‘अब जश्न मनाइए President Biden’ 
 

सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति को यह मालूम नहीं होता कि वह क्या बोल रहे हैं. दक्षिणपंथी रुझान रखने वाली ब्रिटिश पोलिटिकल वेबसाइट Guido Fawkes ने इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा कि यह बहुत पुराना भी नहीं है. इसके बाद से लोग इस ट्वीट को रीट्वीट कर बाइडेन को निशाना बना रहे हैं. Andrew Neil नामक एक यूजर ने लिखा, ‘कभी-कभी उन्हें पता नहीं होता कि वह किस बारे में बात कर रहे हैं’. वहीं, @Filbert631 ने लिखा कि अच्छा किया जो बाइडेन. आज रात काबुल संसद भवन में एके-47 लिए तालिबानियों की जीत का जश्न देखना न भूलें'.  

 

Trending news