अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद सभी देश वहां से अपने नागरिकों को निकालने में लगे हैं. अमेरिका भी अपने लोगों को वहां से निकालने में जुटा है.
Trending Photos
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद सभी देश वहां से अपने नागरिकों को निकालने में लगे हैं. पिछले 20 सालों से अफगानिस्तान में अभियान चला रहा अमेरिका (USA) भी ताबड़तोड़ तरीके से अपने लोगों को काबुल से निकाल रहा है.
अमेरिकी प्रशासन की ओर से जारी बयान के मुताबिक पिछले 24 घंटे में काबुल से अमेरिकी सेना के 6 C-17 प्लेन ने उड़ान भरी. इसके साथ ही 32 चार्टर फ्लाइट के जरिए भी काबुल से अमेरिका के लिए उड़ान भरी गई. इन 38 फ्लाइटों के जरिए कुल 3800 लोगों को अफगानिस्तान से निकालकर अमेरिका पहुंचाया गया.
In the last 24 hours, 6 U.S. Military C-17s and 32 charters departed Kabul. The total passenger count for those 38 flights is approximately 3,800. Since the end of July, we have relocated approximately 22,000 people. Since August 14, we have evacuated approximately 17,000 people.
— The White House (@WhiteHouse) August 21, 2021
अमेरिका (USA) के मुताबिक इस साल जुलाई से ही अमेरिका अपना इवैक्युएशन मिशन चला रहा है. इसके तहत जुलाई अंत से अब तक करीब 22 हजार लोगों को अफगानिस्तान (Afghanistan) से निकाला गया है. अकेले 14 अगस्त के बाद से 17 हजार लोग अफगानिस्तान से निकालकर अमेरिका पहुंचाए गए हैं. इन लोगों में अमेरिकियों के साथ ही अफगानिस्तान के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल थे.
ये भी पढ़ें- Taliban का असली चेहरा आया सामने, स्कूलों में लड़के-लड़कियों के साथ पढ़ने पर लगाई रोक
बताते चलें कि अमेरिका (USA) ने तालिबान (Taliban) के साथ समझौता कर रखा है कि उसके सैनिक 31 अगस्त तक अफगानिस्तान (Afghanistan) की जमीन छोड़ देंगे. इसे देखते हुए अमेरिका लगातार अपने नागरिकों के साथ ही नाटो देशों के नागरिकों और सैनिकों को भी वहां से निकालने में लगा है. फिलहाल काबुल एयरपोर्ट का कंट्रोल अमेरिका के पास है, जिसके जरिए वहां से सारी उड़ानें ऑपरेट की जा रही हैं.
LIVE TV