वनुआतू में आया 7.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी : USGS
Advertisement
trendingNow1289725

वनुआतू में आया 7.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी : USGS

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि शुक्रवार को वनुआतू प्रशांत क्षेत्रीय देश में सात तीव्रता का भूकंप आया और वहां सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।

वनुआतू में आया 7.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी : USGS

हांगकांग : अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि शुक्रवार को वनुआतू प्रशांत क्षेत्रीय देश में सात तीव्रता का भूकंप आया और वहां सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।

भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में था और राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र (एनटीडब्ल्यूसी) ने इसकी तीव्रता 7.3 मापी। एनटीडब्ल्यूसी ने कहा, 'इस भूकंप के चलते वनुआतू के तटीय क्षेत्र में 300 किलोमीटर के दायरे में खतरनाक सुनामी लहरें उठने की आशंका है।'

Trending news