Bharat Mata ki Jai chants London: लंदन में बुधवार को भारतीयों के लिए एक गर्व का पल था, टेम्स नदी पर बने प्रतिष्ठित टावर ब्रिज पर भारतीय प्रवासियों ने जिस तरह जश्न मनाया और भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस तबर(INS Tabar) का स्वागत किया वह देखने लायक था, इस मौके का वीडियो सामने आया है. आप भी देखें वाीडियो-
Trending Photos
Indians welcome INS Tabar to UK: भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस तबर(INS Tabar) का लंदन पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ है. भारतीय नौसेना का INS तबर जर्मनी के साथ समुद्री अभ्यास करने के बाद बुधवार को लंदन पहुंचा था. बुधवार को लंदन में कई भारतीयों के लिए यह नजारा देखने लायक और गर्व का पल था, जब INS तबर युद्धपोत टेम्स नदी पर बने प्रतिष्ठित टावर ब्रिज को पार करते हुए ब्रिटेन की राजधानी में पहुंचा तो इस मौके पर सैकड़ों भारतीयों ने खूब जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल सोशल मीडिया पर सामने आया है.
आप भी देखें वीडियो: जब लंदन के टावर ब्रिज पर गूंजे ‘भारत माता की जय’ के नारे, भारतीयों ने INS तबर का ब्रिटेन में किया स्वागत.
#WATCH | London: On the 7th of August, the iconic Tower Bridge in London became a site of celebration as members of the Indian diaspora gathered to welcome #INSTabar to the city. The picturesque event saw the historic bridge serve as a backdrop to the cultural unity and vibrant… pic.twitter.com/kn2nDMOLV0
— ANI (@ANI) August 7, 2024
भारतीय प्रवासियों के सदस्य नदी के किनारे पहुंचे और जश्न मनाते हुए भारतीय नौसेना के फ्रंटलाइन फ्रिगेट का शहर में स्वागत किया. पुल के खुलने पर कई लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की. लंदन में प्रतिष्ठित टॉवर ब्रिज उत्सव का स्थल बन गया, क्योंकि भारतीय प्रवासियों के सदस्य शहर में INSTabar का स्वागत करने के लिए इकट्ठा हुए. इस खूबसूरत कार्यक्रम में ऐतिहासिक पुल सांस्कृतिक एकता और जीवंतता की पृष्ठभूमि के रूप में काम आया.
यह भी पढ़ें:- किसने देश की बेटी की पीठ में छुरा घोंपा? कांग्रेस के नेता का बहुत बड़ा आरोप, विनेश फोगाट पर भारत में 'दंगल'
इस मौके पर प्रवासी भारतीय क्या बोले?
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए एक भारतीय युवक ने बताया 'हमें भारतीय युद्धपोत को यहाँ प्रवेश करते हुए और प्रतिष्ठित टॉवर ब्रिज को उसके लिए खुलते हुए देखकर बहुत गर्व और खुशी महसूस हो रही है.' भारतीय युद्धपोत को ब्रिटेन में प्रवेश करते हुए और टॉवर ब्रिज को स्वागत के लिए खोलते हुए देखकर गर्व की भावना व्यक्त की जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलता.
सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात
पिछले तीन सालों से शहर में रह रही एक भारतीय महिला ने समाचार एजेंसी को बताया, ';यहां रहने वाले सभी भारतीयों के लिए सबसे गर्व का क्षण है. भारतीय ध्वज और भारतीय जहाज को देखकर सभी ने खुशी मनाई. यह हम सभी के लिए एक अनमोल क्षण था."
Welcome to London #INSTabar.
#INSTabar passing under the iconic #TowerBridge. @indiannavy @VDoraiswami @sujitjoyghosh @MEAIndia @IndianDiplomacy @DDNewslive @PIB_India https://t.co/TNNyzppo94 pic.twitter.com/J1v9pZ9JUL
— India in the UK (@HCI_London) August 7, 2024
यह सभा भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें प्रवासी समुदाय से टॉवर ब्रिज के नीचे INS तबर के आगमन का स्वागत करने का आह्वान किया गया था.
यह भी पढ़ें:- विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं..., राहुल गांधी का भावुक पोस्ट- पूरा देश आपकी ताकत बनकर आपके साथ खड़ा है