Vinesh Phogat Disqualified from Olympics Reason: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती 50 किग्रा से अयोग्य घोषित कर दिया गया, वहीं अब इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. जिसके बाद कांग्रेस ने बहुत बड़ा आरोप लगा दिया है. जानें पूरा मामला.
Trending Photos
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में बुधवार का दिन भारत के इतिहास के लिए सबसे दुखद रहा. भारतीय उम्मीदों को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल मैच के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह वेट के दौरान 50 किलोग्राम से लगभग 100 ग्राम अधिक निकलीं. जिसके बाद भारत में तमात तरह की अटकलें शुरू हो गई. कांग्रेस ने विनेश फोगाट के बाहर होने पर बहुत गंभीर आरोप लगाया है.
इस मामले में कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए बहुत सारे गंभीर आरोप और सवाल उठाया है, उन्होंने लिखा ''140 करोड़ भारतवासी स्तब्ध हैं, खेल इतिहास का यह “ब्लैक डे” है.ये एक बहुत बड़ा “नफरती षड्यंत्र” है,
▪️पहले, कुश्ती संघ के अध्यक्ष, भाजपा के उस समय के मोदी जी के चहेते सांसद, बृजभूषण शरण सिंह ने देश की विश्व चैंपियन बेटी को शारीरिक व मानसिक प्रताड़नाओं से सताया,
▪️फिर भाजपाईयों ने देश की इस बेटी को जंतर मंतर की सड़कों पर पूलिस से घिसटवाया,
▪️फिर मोदी सरकार ने इस बेटी पर FIR दर्ज करवाया,
▪️विनेश फोगाट ने फिर भी कभी साहस, शौर्य व धैर्य नहीं गंवाया,
▪️पैरिस ओलंपिक में विश्व की अजेय पहलवान यूई सुसाकी व दो और चैंपियन पहलवानो को हराया व देश का तिरंगा लहराया,
▪️पर षड्यंत्रकारियों को ये भी रास नहीं आया।
देश के सीधे सवाल -:
कौन है जिससे विनेश फोगाट की जीत हज़म नहीं हुई ?
किसने हरियाणा और देश की बेटी की पीठ में छुरा घोंपा ?
किसने किया ताक़त का बेज़ा इस्तेमाल ?
किसका चेहरा बचाने की हुई कोशिश ?
पर जान लें कि हरियाणा व देश का बच्चा बच्चा उसके साथ है, हमारे लिए वो ओलंपिक गोल्ड मैडल विनर है।
षड्यंत्र का चक्रव्यूह ज़रूर टूटेगा,
चेहरे बेनक़ाब ज़रूर होंगे।
विनेश, देश कह रहा है….
खूब लड़ी मर्दानी वो तो,
भारत की बिटिया रानी है।
140 करोड़ भारतवासी स्तब्ध हैं,
खेल इतिहास का यह “ब्लैक डे” है।ये एक बहुत बड़ा “नफरती षड्यंत्र” है,
पहले, कुश्ती संघ के अध्यक्ष, भाजपा के उस समय के मोदी जी के चहेते सांसद, बृजभूषण शरण सिंह ने देश की विश्व चैंपियन बेटी को शारीरिक व मानसिक प्रताड़नाओं से सताया,
फिर… https://t.co/wAZreZdZP3 pic.twitter.com/ZSjHgnFH5c
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 7, 2024
कांग्रेस के राज्यसभा नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने विनेश फोगाट के मामले में एक्स पर लिखा'' देश प्रधानमंत्री जी से बेटी की जीत की बधाई का संदेश चाहता था, सांत्वना का नहीं.
देश प्रधानमंत्री जी से बेटी की जीत की बधाई का संदेश चाहता था, सांत्वना का नहीं। pic.twitter.com/ch7DP0mNCX
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) August 7, 2024
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘विनेश फोगाट के फ़ाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जांच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है.’
विनेश फोगाट के फ़ाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जाँच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 7, 2024
भारत की उम्मीदों का लगा तगड़ा झटका
विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था. उन्हें आज देर रात स्वर्ण पदक का मुकाबला खेलना था. भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने के बाद यह माना जा रहा था कि वह गोल्ड मेडल जीत लेंगी. मंगलवार को भारतीय पहलवान ने शानदार कुश्ती लड़ा था. पहले मुकाबले में विनेश फोगाट का सामने जापान की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट यूई सुसाकी थी. मुकाबला शुरु हुआ तो विनेश 0-2 से पिछड़ गई थी. वहीं मैच के अंतिम 10 सेकेंड में कमाल करते हुए उहोंने मुकाबले का रूख ही बदल दिया और 3-2 से जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई. बता दें कि यूई सुसाकी ने अपने इंटरनेशनल करियर के सभी 82 बाउट में जीत हासिल की थी. इन मुकाबलों को उन्होंने ना सिर्फ जीता, बल्कि विरोधी रेसलर को पूरी तरह धूल चटा दी थी.