बच्चों को उनकी मासूमियत और साफ दिल के लिए जाना जाता है. वे किसी की मदद करने से पहले समाज या उससे जुड़े नियमों के बारे में नहीं सोचते, जिनमें बंधकर बड़े तक मदद करने से अपना हाथ पीछे खींच लेते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बच्चों को उनकी मासूमियत और साफ दिल के लिए जाना जाता है. वे किसी की मदद करने से पहले समाज या उससे जुड़े नियमों के बारे में नहीं सोचते, जिनमें बंधकर बड़े तक मदद करने से अपना हाथ पीछे खींच लेते हैं. इसकी मिसाल पेश करता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्लिप में एक बच्चा अपने मम्मी-पापा से कार रुकवाता है और एक बुजुर्ग महिला की मदद को दौड़ पड़ता है. वीडियो सामने आने के बाद से ही लोग इस बच्चे की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. वहीं कुछ यूजर बड़ों को इस बच्चे से इंसानियत सीखने की सीख देते भी दिखे.
...और कार से उतरकर दौड़ पड़ा मॉरिस
दरअसल, ये पूरा मामला अमेरिका के जॉर्जिया का है. आठ साल का मॉरिस एडम जूनियर अपने माता-पिता के साथ कार में कहीं जा रहा था कि एक पार्क से गुजरते वक्त उसका ध्यान एक बुजुर्ग महिला पर पड़ा जो सीढ़ियां चढ़ने की कोशिश कर रही थी. उसकी परेशानी मॉरिस से देखी नहीं गई और उसने कार रुकवा दी. कार से उतरकर वो दौड़ता हुआ महिला के पास गया और उनके वॉकर को पकड़कर उन्हें आगे बढ़ने में मदद करने लगा.
महिला ने लगा लिया गले
वो धीरे-धीरे वॉकर आगे बढ़ाता, जिसके सहारे बुजुर्ग महिला सीढ़ी चढ़ती गई. हर स्टेप पर वो महिला को प्रोत्साहन से भरे शब्द भी बोलता जा रहा था. आखिर में जब सीढ़ियां चढ़ ली गईं तो महिला ने मॉरिस को गले लगा लिया. इसके बाद मॉरिस वापस अपनी कार में जाकर बैठ गया.
VIRAL VIDEO: जब अजगर के फंदे में फंसा चमगादड़, देखिए किसकी हुई जीत
इस पूरी घटना का वीडियो मॉरिस की कार के पीछे आ रही एक गाड़ी में बैठे लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो गया.