इस देश में अब हर बूंद का देना होगा हिसाब, पानी के इस्तेमाल पर लगी सख्त पाबंदियां
topStories1hindi1635245

इस देश में अब हर बूंद का देना होगा हिसाब, पानी के इस्तेमाल पर लगी सख्त पाबंदियां

Water Quota System: नागरिकों को रात में सात घंटे पानी की आपूर्ति रोक दी गई है. सरकार की ओर से ट्यूनीशियाई लोगों से निर्णय को स्वीकार करने की अपील की गई  है. उल्लंघन की स्थिति में पेनल्टी के साथ ही जेल की सजा भी हो सकती है. 

इस देश में अब हर बूंद का देना होगा हिसाब, पानी के इस्तेमाल पर लगी सख्त पाबंदियां

Tunisia: गंभीर सूखे के बीच, अफ्रीका के सबसे उत्तरी देश ट्यूनीशिया (Tunisia) ने पानी के उपयोग पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं. अल जज़ीरा ने बताया कि सरकार ने एक जल कोटा प्रणाली शुरू की है और कृषि के लिए पीने योग्य पानी के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है.


लाइव टीवी

Trending news