China: सुअर का चारा खाकर चर्चा में आई चीन की इंफ्लूएंसर, फिर दी गरीबी से जुड़ी अजीब सलाह!
Advertisement
trendingNow12503854

China: सुअर का चारा खाकर चर्चा में आई चीन की इंफ्लूएंसर, फिर दी गरीबी से जुड़ी अजीब सलाह!

Weird in China: चीन अजीब चीजों और अजीबो-गरीब घटनाओं के लिए हमेशा चर्चा में रहता है. उस पर यहां की एक इंफ्लूएंसर ने ऐसा काम किया है, जिसे देखकर लोग चिंता में आ गए हैं.

China: सुअर का चारा खाकर चर्चा में आई चीन की इंफ्लूएंसर, फिर दी गरीबी से जुड़ी अजीब सलाह!

Weird News Today : चीन की एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने एक अजीब काम किया है. उसने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि वह सुअर को खिलाया जाने वाला खाना खा रही है. इतना ही नहीं इस महिला इंफ्लूएंसर ने खुद को सुअर को दिया जाने वाला खाना खुद खाया है बल्कि उसे लेकर फीडबैक भी दिया है. यह सब कुछ काफी हैरान करने वाला है. इस इंफ्लूंसर के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं, जो कि एक ओर उसके प्रति चिंता जता रहे हैं तो दूसरी ओर उसे खरीखोटी भी सुना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान से यासीन मलिक की पत्नी का राहुल गांधी को पत्र - 'उसे जेल से निकालिए, वो जम्‍मू में शांति..!

सस्‍ता खाना खाने का चक्‍कर?

चीनी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कोंग यूफेंग ने बताया कि वह सस्ता खाना खाकर जीने की कोशिश कर रही है. इसके लिए उसने सुअर को दिया जाने वाला खाना मंगवा लिया. लेकिन उसे खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई. लड़की ने बताया कि इसका टेस्ट ऐसा है कि उसे बर्दाश्त करना मुश्किल है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप की बेटी पाकिस्‍तान में, ऐतिहासिक जीत के बाद सामने आई 'सगी' बेटी!

दरअसल, सुअर का यह चारा बेहद सस्‍ता है. इसके रोजाना केवल 3 युआन (लगभग 40 अमेरिकी सेंट) खर्च करने की जरूरत है. कोंग ने इस चारे को पानी में उबाला और सीधे खा लिया. इस खाने को लेकर कोंग ने दावा किया कि ये अधिक स्वास्थ्यवर्धक और लाभदायक है. हालांकि इसका टेस्‍ट बहुत ज्‍यादा नमकीन और खट्टा है.

28 लाख लोग करते हैं फॉलो
 
कोंग यूफेंग नाम की लड़की को चीनी सोशल मीडिया पर लोग 'किंग कोंग लिउके' के नाम से जानते हैं. उसे सोशल मीडिया पर 28 लाख लोग फॉलो करते हैं. महिला इंफ्लूएंसर ने अपने वीडियो में यह तो कहा कि वह कम से कम पैसे में जीवन यापन करना चाहती है. लेकिन उसने यह नहीं बताया कि आखिर वह ऐसा क्यों करना चाहती है. इंफ्लूएंसर ने कहा कि ऐसा भोजन तभी खाना चाहिए, जबकि व्‍यक्ति बेहद गरीब हो.

फायदा होगा या नुकसान?

इंफ्लूएंसर ने बताया कि सूअर के चारे में सोयाबीन, मूंगफली, तिल, मक्का और अतिरिक्त विटामिन आदि हैं. यह सब हाई प्रोटीन और लो फैट वाला है. साथ ही पूरी तरह से प्राकृतिक है. वहीं सूअर आहार बनाने वाली कंपनी के वर्कर ने बताया कि आहार हानिकारक नहीं है, लेकिन यह मनुष्यों द्वारा पचाया नहीं जा सकता, इसलिए यह इंसानों के लिए सही नहीं है. वहीं एक एक्‍सपर्ट ने कहा कि सूअर का चारा खाने से कैल्शियम, आयरन और आयोडीन की कमी हो सकती है, जिससे कुपोषण, ऑस्टियोपोरोसिस और थकान हो सकती है. (इनपुट : एजेंसी) 

 

Trending news