Joe Biden को नहीं पता उनके घर मिले गोपनीय दस्तावेज क्या है, व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान
Advertisement
trendingNow11528124

Joe Biden को नहीं पता उनके घर मिले गोपनीय दस्तावेज क्या है, व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान

Classified Documents: व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन-पियरे ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रपति इस बारे में कुछ भी कहने से नहीं कतराएंगे और वह घटना को लेकर खुद हैरान हैं.

Joe Biden को नहीं पता उनके घर मिले गोपनीय दस्तावेज क्या है, व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान

US News: राष्ट्रपति जो बाइडेन के निजी आवास और निजी ऑफिस के गैराज में गोपनीय दस्तावेजों का मिलना एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. इस बीच व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन  इस बारे में नहीं जानते कि उनके यहां मिले गोपनीय दस्तावेजों में क्या है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन-पियरे ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रपति इस बारे में कुछ भी कहने से नहीं कतराएंगे और वह घटना को लेकर खुद हैरान हैं.

पियरे ने कहा, ‘अमेरिकी लोगों के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि राष्ट्रपति ने कहा है कि वह गोपनीय दस्तावेजों और सूचनाओं को बहुत गंभीरता से लेते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘वह (राष्ट्रपति) नहीं जानते कि दस्तावेजों में क्या है. इन दस्तावेजों को उनके यहां मिलने के तुरंत बाद न्याय विभाग के अभिलेखागार में भेज दिया गया.’

बता दें अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने वाशिंगटन, डीसी में पेन बाइडेन  सेंटर और विलमिंगटन, डेलवेयर में राष्ट्रपति के निजी आवास में मिले गोपनीय दस्तावेजों की जांच के लिए रॉबर्ट हूर को विशेष अधिकारी नियुक्त किया है.

कौन से दस्तावेज मिले हैं?
बाइडेन के सहयोगियों को जो गोपनीय दस्तावेज मिले हैं, वे संभवतः 2009 से 2016 तक उनके उपराष्ट्रपति रहने के दौरान के हैं. ओबामा प्रशासन के समय के माने जा रहे इन गोपनीय दस्तावेजों के बाइडेन  के यहां मिलने से देश में राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है और इसकी तुलना बाइडेन  के पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप से की जा रही है.

सीनेट न्यायिक समिति के अध्यक्ष डिक डर्बिन ने कहा कि दोनों घटनाओं में अंतर है. उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने जहां सैकड़ों गोपनीय दस्तावेजों को बरामद करने के प्रयासों में बार-बार बाधा डालने का प्रयास किया, वहीं राष्ट्रपति बाइडेन  की टीम ने तुरंत राष्ट्रीय अभिलेखागार को रिकॉर्ड सौंप दिया.

इस बीच, कुछ रिपब्लिकन सांसदों ने गुरुवार को राष्ट्रपति बाइडेन  से उन सभी लोगों के नाम जारी करने की मांग की, जिन्होंने डेलवेयर स्थित उनके घर का दौरा किया था.

(इनपुट - भाषा)

Trending news