Canada News: कौन है राहत राव जिसे कनाडा में जला दिया गया जिंदा, पाकिस्तान से क्या है कनेक्शन?
Advertisement
trendingNow12369149

Canada News: कौन है राहत राव जिसे कनाडा में जला दिया गया जिंदा, पाकिस्तान से क्या है कनेक्शन?

हमलावर ने पहले राव पर आग लगाने वाला पदार्थ फेंका और फिर उसे आग के हवाले कर दिया. एक चश्मदीद ने कहा, 'यह किसी फिल्म की तरह था; वह मेरे पास से भागा. उसका पूरा शरीर जल रहा था, उसका चेहरा, उसका सिर जल रहा था, उसकी पूरी बांहें जल रही थीं.'

Canada News: कौन है राहत राव जिसे कनाडा में जला दिया गया जिंदा, पाकिस्तान से क्या है कनेक्शन?

Canada News: कनाडा में एक पाकिस्तान मूल के शख्स राहत राव को जिंदा जला दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राव को अस्पताल में भर्ती कराया गया  लेकिन उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हमला ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में हुआ. सीबीसी न्यूज के मुताबिक राव सरे सेंट्रल स्टेशन के पास एसएनएस करेंसी एक्सचेंज के मालिक हैं और 30 से अधिक वर्षों से शहर में रह रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, यह हमला दोपहर 1:10 बजे के करीब राव पर एक व्यक्ति ने हमला किया. हमलावर ने पहले राव पर आग लगाने वाला पदार्थ फेंका और फिर उसे आग के हवाले कर दिया.

चश्मदीद ने क्या बताया
ग्लोबल न्यूज के मुताबिक मौके पर मौजूद जेसिका वेस्पर ने बताया कि वह करेंसी एक्सचेंज के अंदर थी, तभी आग की लपटों में घिरा एक आदमी दुकान के पीछे से चिल्लाता हुआ भागता हुआ आया. '

चश्मदीद वेस्पन ने कहा, 'यह किसी फिल्म की तरह था; वह मेरे पास से भागा. उसका पूरा शरीर जल रहा था, उसका चेहरा, उसका सिर जल रहा था, उसकी पूरी बांहें जल रही थीं.' उन्होंने कहा वहां मौजूद लोग पुलिस और दमकल विभाग के आने से पहले कंबल लेकर आग बुझाने कोशिश कर रहे थे.'

पुलिस को हमलावर की तलाश
पुलिस ने कहा कि वे अभी भी हमले की मकसद की जांच कर रहे हैं. जांचकर्ता 25 से 30 वर्ष की आयु के मूंछ वाले एक व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं, जिसने काली पैंट, काली बांहों वाली ग्रे हुडी और हरे रंग की बेसबॉल टोपी पहन रखी थी, जिस पर कैरिबू लिखा हुआ था.

आईएसआई से कनेक्शन?
CNN-News18 ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है कि राव को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट बताया जा रहा है. इसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि राव से ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की 2023 में हुई हत्या के सिलसिले में पूछताछ की गई थी बता दें इस हत्या के बाद भारत और कनाडा के संबंधों में तनाव आ गया था. कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रुडो ने निज्जर की हत्या में भारत के शामिल होने का आरोप लगाया था. भारत ने इसका जोरदार तरीके से खंडन किया था. 

 

TAGS

Trending news