India: The Modi Question- 'मोदीफोबिया' से पीड़ित है BBC, PM ऋषि सुनक को देनी पड़ी सफाई
topStories1hindi1536616

India: The Modi Question- 'मोदीफोबिया' से पीड़ित है BBC, PM ऋषि सुनक को देनी पड़ी सफाई

India Slams BBC Documentary: ब्रिटेन की संसद में बीबीसी की निष्पक्षता और उसके एंटी इंडिया नैरेटिव पर खरीखोटी सुनाई गई तो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी बीबीसी को आड़े हाथ लेते हुए कहा, 'PM मोदी एक सम्मानित हस्ती हैं और इस डॉक्युमेंट्री में उनका जिस तरह चरित्र हनन किया गया है, वो उससे सहमत नहीं है.'

India: The Modi Question- 'मोदीफोबिया' से पीड़ित है BBC, PM ऋषि सुनक को देनी पड़ी सफाई

BBC anti India History: आपने इस्लामोफ़ोबिया या हिंदूफ़ोबिया शब्द के बारे में काफ़ी सुना होगा. फोबिया का मतलब किसी एक चीज़ से डर. लेकिन आजकल पश्चिमी मीडिया एक ख़ास तरह के फोबिया से पीड़ित है और ये फोबिया है मोदीफ़ोबिया या इंडियाफ़ोबिया. खुद को दुनिया का सबसे निष्पक्ष, ईमानदार और पत्रिकारिता का झंडाबरदार बताने वाला संस्थान BBC इस फ़ोबिया से सबसे ज़्यादा पीड़ित है और इसीलिए भारत या भारत की सरकार के खिलाफ़ बीबीसी के नैरेटिव गढ़ने वाले एजेंडे पर सवाल उठाए जाते रहे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news