क्या रूस अगले कुछ दिनों में कीव पर कब्जा कर लेगा? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Advertisement
trendingNow11122594

क्या रूस अगले कुछ दिनों में कीव पर कब्जा कर लेगा? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

विशेषज्ञों ने रूसी सेना (Russian Army) के कीव (Kyiv) पर कब्जे को लेकर अपनी-अपनी राय शेयर की है. जानें इस विषय पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय...

प्रतीकात्मक फोटो | Photo Credit : Reuters

लंदन: पश्चिमी सैन्य विशेषज्ञों में इस बात को लेकर राय बंटी हुई है कि क्या यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव अगले कुछ दिनों में रूसी सेना के कब्जे में आ सकती है या नहीं? बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार रिटायर्ड अमेरिकी लेफ्टिनेंट जनरल और सुरक्षा विश्लेषक बेन होजेस, जिन्होंने चार सप्ताह शहर का दौरा किया था, ने जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से बोलते हुए कीव पर कब्जा करने की रूस (Russia) की क्षमता के बारे में संदेह व्यक्त किया. अधिकांश अन्य हालांकि आशंकित हैं कि यह अपरिहार्य है.

  1. रूस यूक्रेन मुद्दे पर बोले एक्सपर्ट्स
  2. रूस के कीव पर कब्जे को लेकर राय
  3. यूक्रेन को काफी नुकसान पहुंचा है

अधिकारियों ने किया बड़ा दावा

रूसी बख्तरबंद वाहनों का 40 मील का काफिला उत्तर से राजधानी की ओर जा रहा था और यह एक सप्ताह से अधिक समय से स्थिर है. संयुक्त राज्य अमेरिका (America) के रक्षा विभाग, जिसे पेंटागन के नाम से जाना जाता है, द्वारा जारी मैक्सार टेक्नोलॉजीज से प्राप्त सैटेलाइट इमेजेस ने भारी तोपखाने वाले वाहनों का संकेत दिया है और बताया है कि गुरुवार से हजारों सैनिक आगे बढ़े हैं और उनमें से कुछ शहर के 5 किलोमीटर के दायरे के अंदर हैं. अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया कि रूसियों ने बड़े पैमाने पर अपने सैनिकों को फिर से तैनात किया है. वहीं कीव (Kyiv) के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बीबीसी को बताया, 'हर गली, हर इमारत, हर चौकी को मजबूत किया गया है.'

रूस हो सकता है और आक्रामक 

ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय (British Defense Ministry) ने कहा है कि क्रेमलिन 30 लाख लोगों के महानगर में प्रवेश नहीं भी करता है तो वह शहर की घेराबंदी के करीब जरूर हो सकता है. हालांकि इसकी आधी आबादी देश या पड़ोसी देशों के अंदर सुरक्षित क्षेत्रों में चली गई है. रॉयटर्स ने ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा, 'रूस आने वाले दिनों में नए सिरे से आक्रामक गतिविधि के लिए अपने सुरक्षा बलों को रीसेट करने और फिर से तैनात करने की कोशिश कर रहा है.'

ये भी पढें: यूक्रेन में पकड़े गए रूसी सैनिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा-नहीं जाएंगे वापस

यूक्रेन दे रहा कड़ी टक्कर

हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि रूसियों द्वारा पहली बार शुरू की गई स्ट्राइक पश्चिमी मूल्यांकन के अनुसार यूक्रेनियन (Ukrainians) द्वारा एक मजबूत लड़ाई से बेअसर हो गई थी. दो सप्ताह से अधिक युद्ध के बाद, जबकि रूसियों ने कई शहरों को घेर लिया है, वे केवल एक को ही नियंत्रित कर पा रहे हैं, जो कि क्रीमिया के करीब दक्षिणी यूक्रेन में खेरसॉन है. यह शहर उसी क्रीमिया के करीब है, जिसे 2014 में रूस (Russia) द्वारा कब्जा कर लिया गया था.

रूस ने पहुंचाया भारी नुकसान

हालांकि, टास ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि मॉस्को में रूसी रक्षा मंत्रालय (Russian Defense Ministry) के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि रूस के वायु रक्षा बलों ने पिछले 24 घंटों में 3 यूक्रेनी मिल एमआई-25 हेलीकॉप्टर और 8 मानव रहित हवाई वाहनों को मार गिराया है. उन्होंने यह भी कहा कि रूसी वायु सेना ने इसी अवधि में 107 यूक्रेनी सैन्य सुविधाओं को नष्ट कर दिया है. कहा जा रहा है कि इनमें लुत्स्क और इवानो-फ्रैंकोवस्क में सैन्य हवाई क्षेत्र शामिल हैं.

ये भी पढें: फ्रिज में ठूंस-ठूंस कर बर्गर क्यों भर रहे लोग? ऑनलाइन नीलामी की आई नौबत

क्या कहता है आंकड़ा?

यह भी दावा किया गया है कि ऑपरेशन की शुरुआत के बाद से, कुल 3,213 यूक्रेनी सैन्य बुनियादी सुविधाओं को अक्षम कर दिया गया था. कोनाशेनकोव ने आगे दावा किया कि 98 विमान, 118 मानव रहित हवाई वाहन, 1,041 टैंक और अन्य लड़ाकू बख्तरबंद वाहन, 113 मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर, 389 फील्ड आर्टिलरी पीस और मोर्टार, 843 सैन्य मोटर वाहन नष्ट हो गए हैं.

यूक्रेन ने अपनाई गुरिल्ला रणनीति

दावे का कोई स्वतंत्र वेरिफिकेशन तो नहीं है लेकिन यूक्रेनी और पश्चिमी दोनों स्रोतों ने स्वीकार किया है कि रूसियों ने यूक्रेन की पारंपरिक रक्षा क्षमता को भारी नुकसान पहुंचाया है. इसलिए यूक्रेन ने प्रतिरोध में शामिल सशस्त्र नागरिकों के साथ गुरिल्ला रणनीति (Guerrilla Strategy) अपनाई है.

(इनपुट - आईएएनएस)

LIVE TV

Trending news